संत आयराम युवा महिला मंडल ने पेश की सेवा की मिशाल, गरीब और बेहसहारों को कराया भोजन, ठंड से बचने दिये कंबल

बालाघाट. श्री गुरूनानकदेवजी के बताये गये मार्गो पर चलकर और उनके संदेशों का पालन करते हुए गत दिवस संत आया राम युवा महिला मंडल द्वारा गुरु नानक देव जी के नामकरण समारोह के उपलक्ष्य में नगर के ऐसे स्थानों पर पहुंचकर जहां पर गरीब निर्धन व्यक्ति खुले आसमान में रात बिताने को मजबूर हो रहे हैं, उन्हें भोजन कराया और ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किये. संत आयाराम युवा महिला मंडल ने बताया कि यह कंबल वितरण कार्यक्रम आगामी 31 दिसंबर तक लगातार हर मंगलवार को राम रोटी के साथ किया जाता रहेगा.   इस दौरान संत आया राम युवा महिला मंडल सरेखा की महिलाओं द्वारा लंगर प्रसाद की भी व्यवस्था की गई. जिसमें स्वजातीय बंधुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया. इस दौरान सुमन बुधियानी, पूजा विधानी, पायल बजाज, सोनम चंदवानी, भाविका चंदवानी, पूजा तेजवानी, गुंजा तेजवानी, नीलम तेजवानी, निर्मला लालवानी, काजल चंदवानी और प्रिया तेजवानी सहित युवा मंडल की अन्य महिलायें मौजूद थी.


Web Title : SANT AYRAM YUVA MAHILA MANDAL PRESENTS SERVICE TO MISHAL, FOOD TO POOR AND DESTITUTE, BLANKETS TO AVOID COLD