जिला अधिवक्ता संघ की नई निर्वाचित कार्यकारिणी को निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ, माननीय न्यायाधीशगण और अधिवक्ता साथी रहे मौजूद, घोषणापत्र पर किया जायेगा अमल-प्रवेश मलेवार

बालाघाट. 12 नवंबर को जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, दो सहसचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथपाल और कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचित प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह 24 नवंबर को सायंकाल बार रूम में आयोजित किया गया है. जहां सभी निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष प्रवेश मलेवार, उपाघ्यक्ष पियूष ब्रम्ह, सचिव विकास श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संजय अग्निहोत्री, ग्रंथपाल मुकेश लिल्हारे, सहसचिव धनंजय देशमुख और पंचम खैरवार, सदस्य अशोक शर्मा, हरमिंदरसिंह भाटिया, दीपेश मोहरे, दुर्गेश लिमजे और नरेन्द्र धुवारे को जिला निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश नगपुरे द्वारा शपथ दिलाई गई और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.  

इस दौरान माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरनाथ केशरवानी सहित अन्य माननीय न्यायाधीशगण और वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थिति थे. शपथ ग्रहण पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए एक बार फिर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवेश मलेवार ने कहा कि अपने घोषणा पत्र में किये गये वादों को अमलीजामा पहनाया जायेगा. जिसमें सबसे पहले सबसे पहले साथी अधिवक्ता के मृत्यु दावे को 20 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये किया जायेगा. वहीं नये कलेक्ट्रेट 9 एकड़ से ज्यादा जमीन पर नवीन न्यायालय भवन के लिए माननीय न्यायाधीश के मार्गदर्शन में पूरी ताकत से प्रयास किया जायेगा. इसके साथ ही महिला अधिवक्ता और नवागत अधिवक्ताओं के बैठने के लिए सांसद और विधायक निधि से राशि लाकर बैठने की व्यवस्था बनाई जायेगी. लायब्रेरी के अलावा ई-लायब्रेरी के साथ ही अधिवक्ता हित में कार्य किया जायेगा.


Web Title : ELECTION OFFICER ADMINISTERS OATH TO NEWLY ELECTED EXECUTIVE OF DISTRICT ADVOCATES ASSOCIATION, HONBLE JUDGES AND ADVOCATES COLLEAGUES PRESENT, MANIFESTO TO BE IMPLEMENTED