श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की जिलाध्यक्ष बनी सविता राणा

बालाघाट. श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग की अध्यक्ष शालिनी सिंह की सहमति से महासचिव श्रीमती सुधासिंह बघेल ने बालाघाट निवासी सविता राणा को महिला विंग का जिलाध्यक्ष मनोनित किया है. महिला विंग जिलाध्यक्ष सविता राणा से अपेक्षा की गई है कि वे क्षत्रिय समाज के संगठन एवं संवर्धन के लिए प्रयासरत रहेगी और राष्ट्र एवं समाज के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन निष्पक्ष, निर्भिक होकर पारदर्शितापूर्ण तरीके से करेगी. श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सविता राणा ने खुशी जाहिर करते हुए इसे एक बड़ी जिम्मेदारी बताया है. उन्होंने कहा कि जो विश्वास और अपेक्षा संगठन ने की है, उस पर पूरी ईमानदारी से कार्य करते हुए खरा उतरने की कोशिश करेगी.  

गौरतलब हो कि सविता राणा काफी समय से सामाजिक सेवा में कार्यरत है और विगत लंब समय से वह राजपूत समाज की महिला विंग मंे कार्य कर सामाजिक महिलाओं को एकसूत्र में बांधने का काम कर रही है. जिन्हें श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सामाजिक बंधुओं ने खुशी जाहिर करते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. सविता राणा को श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर राजपूत समाज के सामाजिक बंधु दुर्गासिंह गहलौद, युवराजसिंह बैस, चतुरसिंह संेगर, विनोदसिंह सिसोदिया, योद्धासिंह बैस, श्यामसिंह सिसोदिया, श्रीमती ज्योति चंदेल, भूमि सिसौदिया, सविता चौहान, बबीता राजपूत, सुशीला राजपूत, सीमा परिहार, शीला बैस, सुमन चौहान सहित सामाजिक बंधु ने उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी है.


Web Title : SAVITA RANA, WHO BECAME THE DISTRICT PRESIDENT OF THE NATIONAL KSHATRIYA MAHASABHA