अनुभूति कार्यक्रम के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में उत्तर वनमंडल बालाघाट को मिला प्रदेश में द्वितीय पुरूस्कार

बालाघाट. ईको टूरिज्‍म को प्रोत्साहन को देने मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए अनुभूति कार्यक्रम चलाया जाता है. वर्ष 2018-19 में अनुभूति कार्यक्रम के उत्कृष्ट संचालन के लिए बालाघाट जिले के उत्तर वन मंडल को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल हुआ है. इसके लिए गत दिवस भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा उत्तर वनमंडल के वनमंडलाधिकारी एस. के. एस. तिवारी एवं अनुविभागीय अधिकारी एम. एस. श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया है. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री उमंग सिंगार, विधायक लक्ष्मण सिंह, पीसीसीएफ श्री मोहंती, मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. एस. राजपूत भी मौजूद थे.

बालाघाट जिले के उत्तर वन मंडल की यह उपलब्धि जिले के लिए एक अच्छी सौगात है. प्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यान एवं वन मंडलों में द्वितीय स्थान अर्जित करना बालाघाट जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. स्कूली बच्चों के लिए चलाये गये अनुभूति कार्यक्रम के क्रियान्वयन में उत्तर वन मंडल द्वारा अच्छी व्यवस्थायें की गई थी. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों को उत्तर वन मंडल द्वारा ईको पर्यटन के अंतर्गत वन्य प्राणियों एवं पक्षियों एवं वनस्पतियों के बारे में अच्छी जानकारी दी गई. अनुभूति कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चे भी उत्तर वन मंडल द्वारा की व्यवस्थाओं से खुश थे.


Web Title : SECOND AWARD FOR OUTSTANDING IMPLEMENTATION OF COGNITION PROGRAMME IN UTTAR PRADESH, UTTAR VANMANDAL BALAGHAT