शहीद चंद्रशेखर आजाद स्पोटर््स क्लब ने मनाया खेल दिवस

बालाघाट. 29 अगस्त को हॉकी के महान जादूगर स्व. मेजर ध्यानचंद का 119 वां जन्म जयंती, राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में शहीद चंद्रशेखर आजाद स्पोटर््स क्लब ने मनाया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कंकर मुुंजारे, कार्यक्रम अध्यक्ष नपा सभापति मानक बर्वे, विशेष अतिथि वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी प्रमोद तिवारी, डॉ. सतीश चिले और रमेश दीक्षित, प्रभात तिवारी, राजकुमार शंाडिल्य उपस्थित थे.

जन्म जयंती पर सभी अतिथियों और खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया. पूर्व सांसद कंकर मंुजारे ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने हॉकी का नाम विश्व पटल पर अंकित किया. जिन्हें हॉकी का महान जादूगर कहा जाता है, लेकिन विडंबना यह है कि आज तक मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न नहीं मिला. जिसके लिए देश के सांसदो, विधायकों और खिलाड़ियों को उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठानी चाहिए. नपा सभापति ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ी फिर कभी पैदा नहीं हो सकते है, जिनसे नए हॉकी खिलाड़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए. रमेश दीक्षित ने कहा कि ऐसे महान खिलाड़ी को भारत रत्न से बड़ा रत्न दिया जाना चाहिए. ताकि भारत का नाम गौरांवित हो सके.  इस दौरान दीपक महाजन, पिंका जुनेजा, जय यादव, गोपाल वर्मा, सहेजलाल उपवंशी, सुरेन्दरसिंघ सौंधी, वीरेन्द्र ब्रम्हें, राजेन्द्र शिवहरे, गोकुल मोहारे, सुबेलाल, मोनु खान, अमित शर्मा, दर्शन उपस्थित थे.


Web Title : SHAHEED CHANDRASHEKHAR AZAD SPORTS CLUB CELEBRATES SPORTS DAY