श्री शिवसांई मंदिर ने कांवड़ यात्रा के साथ निकाली गई पंचमुखी भोलेनाथ स्वरूप की पालकी यात्रा

बालाघाट. श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के 21 वर्ष पूर्ण होने पर आज 12 अगस्त को श्रावण मास के अंतिम सोमावार को श्री शिवसांई मंदिर द्वारा प्रातः 5 बजे कांवड़ यात्रा के साथ सनातनी नमर्देश्वर शिवलिंग के अष्टधातु के विग्रह स्वरूप की पालकी यात्रा श्री शिवसांई मंदिर ट्रस्ट और शिवभक्तों द्वारा बाजे, गाजे के साथ निकाली गई. श्री शिवसांई मंदिर से सनातनी नमर्देश्वर पंचमुखी शिवलिंग की पालकी यात्रा के साथ ही कांवड़ यात्रा के माध्यम से शिवभक्त वैनगंगा नदी के छोटे पुल के समीप स्थित भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग स्थल पहुंचे. जहां पावन सलीला वैनगंगा के पानी से भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक और पूजन किया गया. जिसके बाद वापस कांवड़िये वैनगंगा का जल लेकर श्री शिवसांई मंदिर पहुंचे. जहां प्राचीन शिवलिंग का वैनगंगा के पावन जल से अभिषेक किया गया. जिसके बाद हवन, पूजन एवं आरती की गई और पालकी यात्रा एवं कांवड़ यात्रा में शामिल सभी शिवभक्तो को महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस यात्रा में वार्ड पार्षद मनीष वर्मा, ज्योतिषाचार्य प्रो. पं. अरविंदचंद्र तिवारी, श्री शिवसांई मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अरविंद सोनी, वामन मंडलेकर, कमलेश हिंडोल, लक्ष्मीकांत गोधे, अखिल तपाड़कर, अभिषेक आसाटी, अमित दुग्गड़, संदीप पंडेल, गोविंदा पंडेल, पिंकु बर्वे, राहुल सहित बड़ी संख्या मंे शिवभक्त शामिल थे.


Web Title : SHRI SHIVSAI TEMPLES PALANQUIN TOUR OF PANCHMUKHI BHOLENATH SWARUP TAKEN WITH KANWAR YATRA