सेना की नौकरी से रिटायर्ड होकर घर लौटे जवान का ढ़ोल नगाड़ो से स्वागत, किस्मत वालो को मिलता है देश सेवा का मौका-विवेक पटेल

वारासिवनी. देश सेवा में अपनी जान कुर्बान कर देने वाले वीर जवानो के लिए लोगो के दिलो में कितना प्यार सत्कार होता है ये तस्वीर वारासिवनी नगर में देखने मिली. यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स से रिटायर्ड होकर अपने घर पहुंचे जवान का नगर के व्यापरियो, समाजसेवियों और विधायक ने अपनी पलकों पर बैठाया और फूल मालाओ तथा ढ़ोल नगाड़ो से उन्हें जुलस के साथ घर ले गए.  यहां उनका विधायक विवेक विक्की पटेल ने शॉल-श्रीफल से घर आगमन पर स्वागत किया. इस दौरान कुंडलिक शेंडे, बीएस शिव, सत्यसील गेड़ाम, आरआर पारधी, योगेंद्र मेश्रम,हेमंत गनवीर, मिलिंद सोंनटक्के, संदीप गजभिये, राजेश धनवड़े, ओमकार चौधरी, कैलाश कुर्वे, प्रमोद हाड़गे,गुप्तान्द डोंगरे, विजय सय्याम, आशीष राउत, सुशील मर्सकोले, अशोक मेश्राम,हिमांशु गोंडाने, सीमा गोंडाने, गुवंती शिव, काजल गोंडाने सहित वॉर्डवासी मौजूद थे.

बचपन से ही मैं देश सेवा में जाना चाहता था-गोंडाने 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स से रिटायर्ड होकर लौटे जवान टी. आर. गोंडाने ने बताया कि मैंने स्कूल कि पढ़ाई करते हुए सोच लिया था मुझे देशसेवा करनी है. मेरी प्रथम नियुक्ति 1988 में अजमेर में हुई फिर 1990 में मेरा ट्रांसफर पंजाब में हुआ. जहां बड़ी संख्या में उग्रवादी फलफुल रहा था. रात े समय वहा लाइट भी बंद रहती थीं. हमारी फोर्स ने वहां उग्रवादियों का सफाया किया. हमारे देश में शौर्य दिवस  सीआरपीएफ की वजह से मनाया जाता है, जो एशिया में सबसे बड़ी फोर्स है

देश सेवा करने की भावना हर व्यक्ति पर होनी चाहिए-विवेक पटेल 

विधायक विवेक विक्की पटेल ने कहा कि हमारे देश के जांबाज जवान टी. आर. गोंडाने जी ने 35 वर्ष देश की सेवा करके अपने घर वापस आए है. ये हमारे लिए गर्व की बात है. यही एक नौकरी है जो सेवा करते समय और रिटायर्ड होने के बाद भी सम्मान होता है. हमारे देश के लिए आपने जो काम किया वो हमेशा याद रहेगा. हमारे विधानसभा क्षेत्र के लिए यह सम्मान की बात है देश कि सेवा करने वाला ही व्यक्ति फौज में जाता है.


Web Title : SOLDIER RETURNING HOME AFTER RETIRING FROM ARMY JOB, WELCOME WITH DRUMS, LUCKY PEOPLE GET A CHANCE TO SERVE THE COUNTRY: VIVEK PATEL