केराझरी जंगल में पुलिस और नक्सलियो के बीच एनकाउंटर, 43 लाख के माओवादी लीडर महिला नक्सली सजंती और पुरूष नक्सली रघु ढेर

बालाघाट. जिले में लोकसभा चुनाव के बीच, चुनाव मंे गड़बड़ी करने की आशंका से सीमा में नक्सलियों की सूचना के बाद जंगलो में चल रही सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के आमने-सामने की मुठभेड़ मंे पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है.  जिले के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के बीच डाबरी और पितकोना के पास केराझरी के जंगल मंे बीती रात बालाघाट पुलिस और नक्सलियांे के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 43 लाख के दो नक्सली (महिला और पुरूष) माओवादी लीडर को आमने-सामने की मुठभेड़ में मार गिराया है. घटना 01 अप्रैल की रात्रि 9-10 के बीच की है. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदातों में शामिल रही 29 लाख की ईनामी नक्सली नेता डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांति और 14 लाख के रघु उर्फ शेर सिंह एसीएम के शव, मंगलवार की सुबह बराद किए है. जिनके पास से एक एके- 47, एक 12 बोर की रायफल और दैनिक जरूरत का सामान पुलिस ने बरामद किया है.   पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. पूरे क्षेत्र में पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है और बड़ी संख्या में जवान, जंगल में सर्चिंग अभियान में जुटे है.


Web Title : ENCOUNTER BETWEEN POLICE AND NAXALITES IN KERAJHARI FOREST, MAOIST LEADER WORTH 43 LAKHS, FEMALE NAXALITE SAJANTI AND MALE NAXALITE RAGHU KILLED.