धरती से निकल रहे बौद्ध विरासतों को खत्म कर रही सरकार-नर्मदा नागवंशी, बुद्धिस्ट इंटरनेशन नेटवर्क के तीसरे राज्यस्तरीय सम्मेलन में वक्ताओं ने रखे विचार

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के बैहर रोड स्थित अंजुमन शादी हॉल में बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क का तीसरा राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रभारी विलास खरात, केन्द्रीय सदस्य भदंत सोमानंद, बौद्ध चिंतक मिलिंद बौद्ध, प्रदेश अध्यक्ष शकुन प्रधान, बीएमपी जिलाध्यक्ष हिरालाल भगत, बीआईएन चंद्रशेखर उरकुडे़, जिलाध्यक्ष नर्मदा नागवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.  

इस दौरान वक्ताओं ने बौद्ध विरासत एवं संस्कृति को बचाने राष्ट्रव्यापी संगठन एवं आंदोलन पर विचार मंथन और बौद्धो के बौद्ध स्थलों को लेकर अपने विचार रखे. जिलाध्यक्ष नर्मदा नागवंशी ने बताया कि सम्मेलन में यह बात रखी गई कि पूरे देश में धरती से बौद्ध विरासत में बौद्ध विहार और बौद्ध स्तूफ निकल रहे है लेकिन सरकार उसे खत्म कर रही है. जिसको लेकर इस सम्मेलन के माध्यम से समाज के लोगों मंे जागरूकता फैलाना और विरासतो को बचाने एवं बौद्ध इतिहास के बारे में अवगत कराना है.


Web Title : SPEAKERS SPEAK AT THE 3RD STATE LEVEL CONFERENCE OF GOVERNMENT NARMADA NAGVANSHI, BUDDHIST INTERNATIONAL NETWORK, WHICH IS DESTROYING BUDDHIST HERITAGE EMANATING FROM THE EARTH