सनराईजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल पर सट्टा खिला रहे थे सटोरिये, दो सटोरिये गिरफ्तार, एक फरार

बालाघाट. जिले में आईपीएल मैच प्रारंभ होने के बाद आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे आरोपियो की धरपकड़ के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस ने कार्यवाही आरंभ कर दी है. जहां विगत दिनो में कटंगी, लालबर्रा और किरनापुर में कार्यवाही की गई. जिसके बाद क्रैक्स मोबाईल एप में बीते 29 अप्रैल की रात्रि में खेले गये सनराईजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल के बीच सटोरियो द्वारा सट्टा खिलाये जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिला रहे कोसमी पंचायत के बालाजी नगर निवासी 43 वर्षीय नरेन्द्र पिता चीतुलाल सोनवाने को पकड़ा. जिसने बताया कि वह वार्ड क्रमांक 29 इतवारी बाजार निवासी अजय चैनानी के दिये गये मोबाईल नंबर पर ऑनलाई सट्टा लगाकर उसका हिसाब-किताब सिंधी मोहल्ला वार्ड नंबर 19 निवासी गुलशन खटवानी को मोबाईल पर देता है. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सर्वधूत अधिनियम 1976 की धारा 4(क), 109 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्व किया और आरोपी के दिये गये कथन के आधार पर गुलशन खटवानी को भी गिरफ्तार किया. जबकि ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा के लिए मोबाईल नंबर देने वाला ईतवारी बाजार निवासी अजय चैनानी फरार है. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. आईपीएल मैच में हैदराबाद और दिल्ली के मैच में सट्टा खिला रहे आरोपियांे के पास से पुलिस ने एक मोबाईल फोन, डीव्हीआर, नगद रूपये सहित लाखों रूपये के सट्टे का हिसाब किताब बरामद किया है.  

आईपीएल सट्टा खिला रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत, उपनिरीक्षक अमित गौतम, महेश शर्मा, एएसआई भीमेश्वर पारधी, प्रआर राहुल गौतम, राजीव पंद्रे, आरक्षक अंकुर गौतम, शैलेष गौतम, गजेन्द्र माटे, दिलीप राहंगडाले, खुमानसिंह भगत, सुनील बघेल सहित कोतवाली थाना स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही.  


Web Title : SUNRISERS HYDERABAD AND DELHI CAPITALS WERE BETTING ON TWO BOOKIES, TWO BOOKIES ARRESTED, ONE ABSCONDING