महावीर इंटरनेशनल को नई ऊंचाई प्रदान करने हम करेंगे काम-अनिल जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन एवं राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल का बालाघाट में अभिनन्दन

बालाघाट. 29 अप्रैल शनिवार को महावीर इंटरनेशनल बालाघाट (मध्यप्रदेश) द्वारा महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन एवं वीर अंतर्राष्ट्रीय महासचिव अशोक गोयल का महाकौशल जोन के बालाघाट में प्रवास के दौरान भव्य  स्वागत, अभिनंदन कार्यक्रम महावीर इंटरनेशनल द्वारा हॉटल गुलमोहर-इन में आयोजित किया गया.

इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल रिजन-9 महाकौशल क्षेत्र से वीर सोहन वैद्य, वीर त्रिलोकचंद कोचर, वीर अभय सेठिया, वीर सुशील जैन, वीर सी. एस. चतुरमोहता, वीर राकेश सचान, वीर तरुण सुराणा, वीर डॉ. जे. पी. सुनेरी, वीर संजय मालू, वीर महेंद्र भाई टांक, वीर अनुराग चतुरमोहता, वीर विशाल राउत खोंगल, वीर गिरेन्द्र पवार, वीर अशोक सांखला, वीर नितिन जैन, वीर संजय जायसवाल, वीर नीरज सुराना, वीरा शाखा अध्यक्ष युवा शाखा अध्य्ाक्ष, सभी केंद्र के चेयरमैन और सेक्रेटरी एवं सदस्यो की उपस्थिति महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय महासचिव का प्रतीक चिन्ह एवं शाल से सम्मान किया गया.

महावीर इंटरनेशनल के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए नया स्वरूप नई कार्य योजना से हम काम करेंगे और सभी मिलकर महावीर इंटरनेशनल को उस ऊंचाई तक पहुंचाना है, जिससे कि हम आम आदमियों की मदद कर उनके परिवार और देश में सुख समृद्ध बना सके.

अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल कहा कि जिन क्षेत्रों में कोई व्यक्ति कार्य करना चाहता है. अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट लेकर कार्य योजना महावीर इंटरनेशनल को अवगत कराये. जिससे की योजनाओं पर सुचारू रूप से कार्य किया जा सके. संबोधन की कड़ी में वीर सोहन वैध  ने कहा कि विगत कई वर्षों से महावीर इंटरनेशनल द्वारा सेवा कार्य किए जा रहे. अब सेवा के नए आयाम राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व स्थापित करेंगे. इस अवसर पर एमआईएफ के सदस्य त्रिलोकचंद कोचर, वीर अभय सेठिया, वीर सुशील जैन ने भी अपने-अपने विचारों से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया.  इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल बालाघाट के नेतृत्व में इस तपती धूप में पंछियों को भोजन की व्यवस्था के लिए 200 बर्ड फीडर और पानी के सकोरो का वितरण भी किया गया.  

मोतियाबिंद नेत्र शिविर आयोजित

महावीर इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में निःशुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर का आयोजन अपोलो कान्वेंट   स्कूल में किया गया. जहां 300 लोगों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें चश्मे, दवा एवं मोतिया बिंद ऑपरेशन किया गया. साथ ही डॉ. प्रमेश गायधने  कार्डियोलॉजी, एवं डॉ. सी. एस. चतुमोहता एमडी मेडिसिन हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. अविनाश शुक्ला, डॉ. प्रशांत पींचा द्वारा लोगों की जांच की गई.  

लमता में नये केन्द्र का शुभारंभ

इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल केंद्र के लामता में एक नये केंद्र का भी उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. लामता केंद्र का शुभारंभ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा निर्वाचित चेयरमैन वीर सुशील कोचर और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया.

आदिवासी परिवारों का स्वास्थ परीक्षण एवम खाद्य सामग्री का वितरण

महावीर इंटरनेशनल द्वारा चिखलाबड्डी एवं सोनेवानी में बैगा आदिवासी 60 परिवार को स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया एवं निशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण. आदिवासी ग्रामीणों को वीर अनुराग चतुरमोहता के गुलमोहर फाउंडेशन द्वारा कंबल एवं खाद्यान्न की कीट, संजय गुप्ता परिवार द्वारा मच्छरदानी,   ,  महिला केंद्र द्वारा चादर, बर्तन एवं   दवाई का निःशुल्क वितरण किया गया. इस दौरान महावीर इंटरनेशनल लालबर्रा अध्यक्ष अशोक सांखला, नितिन जैन, अनीश खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.  


Web Title : WE WILL WORK TO GIVE A NEW HEIGHT TO MAHAVIR INTERNATIONAL ANIL JAIN, NATIONAL PRESIDENT VEER ANIL JAIN AND NATIONAL GENERAL SECRETARY VEER ASHOK GOYAL IN BALAGHAT