समर्थन वेलफेयर सोसायटी चला रही मतदाता जागरूकता अभियान

बालाघाट. लोकतंत्र के महोत्सव में नागरिकों के मतदान जरूरी है, जिसके लिए हर किसी को मतदान करना चाहिये. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए समर्थन वेलफेयर सोसायटी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का नगरीय क्षेत्र मंे गत 17 जून को श्रीगणेश किया गया. समर्थन वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष नंदिनी झारिया और सचिव सोनम राव ने संयुक्त रूप से बताया कि 17 एवं 18 जून को वार्ड क्रमांक 29 की गली-गली में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान की आवश्यकता बताते हुए उन्हें प्रेरित करने का काम किया गया. साथ ही किशोर बालिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं रैली निकाली गई.  

इस दौरान स्नेहा श्रीवास्तव, पलक बंशकार, नैना बंशकार, भारती बंशकार, राखी ठाकुर, सरिता बर्वे, नीरज मोकाती, अंजय कुशवाहा, अर्जुन क्षत्रिय, जागेश्वरी नागेश्वर, यशोदा नागरवाड़े, सुनीता मेश्राम, शालिनी चौरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.


Web Title : SUPPORT WELFARE SOCIETY IS RUNNING VOTER AWARENESS CAMPAIGN