सर्जरी शिविर: पहले दिन 12 महिलाओं की सर्जरी, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास और स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त पहल

बालाघाट. जिले में पहली बार महिलाओं के बच्चेदानी ऑपरेशन के तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ 19 मार्च को किया गया. जिसमें पूरे जिले से चिन्हित 51 महिलाओं में 12 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. तीन दिवसीय शिविर में कल 20 और 21 मार्च को भी शिविर में चिन्हित महिलाओं की सर्जरी की जाएगी.  कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन और डॉ मनोज पांडे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय बच्चेदानी ऑपरेशन का सर्जरी शिविर का आयोजन 19 से 21 मार्च तक शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में आयोजित किया गया है.

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास अध्यक्ष मेघा चोपड़ा ने बताया कि जिले में पहली बार रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास ने प्रोजेक्ट मधुबाला के तहत महिलाओं की समस्या को लेकर पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तीन दिवसीय सर्जरी शिविर का आयोजन शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में किया है.  जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. गीता बारमाटे, डॉ. वर्षा रंगारे, डॉ. डॉली मरावी, डॉ. दिनेश मेश्राम, डॉ. कृष्णकांत रावत, डॉ. अश्विनी भौतेकर, डॉ. रश्मि बाघमारे, डॉ. अर्चना लिल्हारे, डॉ. अजरा परवीन खान, डॉ. आस्था रंगारे, डॉ. लोकेश वासनिक, डॉ. दिपक खरे, डॉ. नीरज चतुर्वेदी, डॉ. रूपम प्रिया राय ने अपनी सेवाएं देकर ऑपरेशन से पहले महिलाओं की जांच और सर्जरी की. जिसमें सिविल सर्जन संजय धबड़घाव और डीआईसी मैनेजर राजाराम चक्रवती की सराहनीय सहयोग रहा. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय सर्जरी शिविर में आने वाले सभी मरीजों के ऑपरेशन के बाद देखरेख की जिम्मेदारी क्लब उठा रहा है.  

उन्होंने बताया कि सर्जरी शिविर से पूर्व 100 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई. जिसमें 51 महिलाओं को चिन्हित किया गया. जिनकी 19 से 21 मार्च को सर्जरी की जा रही है. जिसमें पहले दिन 12 महिलाओं की सर्जरी की गई. शेष महिलाओं की सर्जरी 20 और 21 मार्च की जाएगी. उन्होंने बताया कि दिवास, महिलाआंे स्वास्थ्य से लेकर उन्हें आगे बढ़ाने में हमेशा प्रयासरत रहा है और यह काम निरंतर जारी है.  महिलाओं के बच्चेदानी सर्जरी शिविर के दौरान सचिव रोटे. रितु माहेश्वरी, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन रोटे. रश्मि बाघरेचा, रोटे. दिव्या वैद्य, पूनम सचदेव, पूजा अग्रवाल, नम्रता कांकरिया, श्वेता सेठिया, मिलन जैन, कृति बोथरा, महिमा राठौर, हेमा वाधवानी, स्वीटी वैद्य, डॉ. दीप्ति जैन सहित अन्य उपस्थित थे.  


Web Title : SURGERY CAMP: SURGERY OF 12 WOMEN ON THE FIRST DAY, JOINT INITIATIVE OF ROTARY CLUB OF WAINGANGA DIWAS AND HEALTH DEPARTMENT