ऑपरेशन प्रहार: बाबा के वेश में गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा आरोपी गिरफ्तार, 850 ग्राम गांजा बरामद

बालाघाट. आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत रूपझर थाना प्रभारी नितिन पटले के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर की गई कार्यवाही में बाबा का वेश धारण कर गांजा बेचने की फिराक में पुलिस ने रूपझर थाना अंतर्गत उकवा चौकी निवासी मनीराम पिता रामप्रसाद भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने सफेद पन्नी में 8 हजार रूपए कीमत का रखा 850 ग्राम गांजा और नगद 5 सौ रूपए बरामद किया. जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. रूपझर थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताय कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पौंडी चौराहा पर एक व्यक्ति बाबा का वेश बनाकर मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक मंे घूम रहा है. जिस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिससे अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है.  इस कार्यवाही में उकवा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनुराग भदौरिया, कार्य. एएसआई भोपालसिंह परिहार, रविशंकर पटेल, प्रआर. सतरंजन साकरे, अभिलाख लोधी, प्रमोद सेवतिया, उमेश मालवीय, बलराम मेरावी, सोहन मर्सकोले और रघुवीर कुर्वेती का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : OPERATION PRAHAR: MAN ARRESTED FOR TRYING TO SELL GANJA IN THE GUISE OF BABA, 850 GRAMS OF GANJA SEIZED