शिक्षक संघ ने जनजातीय विभाग के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. 18 दिसंबर को जनजातीय विभाग में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने  सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग को ज्ञापन सौंपा.  जिसमंे शिक्षक साथियों की सहायक शिक्षक की उश्रे. शिक्षको में पदोन्नति, जीपीएफ एवं सर्विस बुक का संधारण, डीए एरियर्स का भुगतान, क्रमोन्नति एरियर्स, चतुर्थ क्रमोन्नति के आदेश, सेवानिवृत्त शिक्षकों को अर्जित अवकाश का भुगतान, नवीन शिक्षक संवर्ग की क्रमोन्नति एवं एरियर्स का भुगतान, एनपीएस का पासबुक में संधारण सहित अन्य मांगे शामिल थी. जिसमें सहायक आयुक्त द्वारा गंभीरता से मांगो के निराकरण का आश्वासन दिया गया.  

इस दौरान शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज चिले, सचिव डी. के. रामटेके, संरक्षक डी. के. चित्रीव, संगठन मंत्री मेघराज नगपुरे, सह संगठन मंत्री डी. के. चौधरी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार दीक्षित, अरुण मिश्रा, जी. एस. हरिनखेड़े, राजेन्द्र बल्ले, कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रकुमार गौतम, के. एल. पटले, सी. भाटिया, इन्द्रकुमार बहिरे, नरेंद्र चचाने सहित विभिन्न संगठन के पदाधिकारी एवं शिक्षक शामिल थे.


Web Title : TEACHERS ASSOCIATION SUBMITS MEMORANDUM REGARDING PROBLEMS OF TEACHERS OF TRIBAL DEPARTMENT