स्व. त्रिलोकचंद कोचर की स्मृति में सीनियर सिटीजन फोरम का निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर आयोजित, बड़ी संख्या में की गई लोगों के स्वास्थ्य की जांच

बालाघाट. समाजसेवी स्व. त्रिलोकचंद कोचर की स्मृति में सीनियर सिटीजन फोरम का निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन 18 दिसंबर को प्रातः 10. 30 बजे से 03 बजे तक नगर के पंवार छात्रावास परिसर में किया गया है. जहां आयुर्वेदिक चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों द्वारा बी. पी., शुगर, ईसीजी एवं संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं परामर्श निःशुल्क दिया गया. साथ ही निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई.

आयोजक समिति अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र हरिनखेड़े ने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी मिलिंद चौधरी के सहयोग से आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. दिपाली वाकड़े, डॉ. सत्येन्द्र विश्वकर्मा, डॉ. मनीषा मरकाम, डॉ. आलोक भारती, डॉ. प्रियंका पुरोहित, डॉ. रेश्मा आरसे, कम्यू. होम्यो चिकित्सक डॉ. पूजा धुर्वे, डॉ. बी. आर. बोहरे, डॉ. ललित ठाकरे ने अपनी सेवाएं दी. स्वास्थ्य शिविर में पूर्णतया जांच कराने पहुंचे लोगों की आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से जांच की गई. उन्होंने कहा कि स्व. त्रिलोकचंद कोचर के जीवित रहते, सीनियर सीटिजन फोरम का गठन किा गया. जिसके माध्यम से पूरे जिले में स्वास्थ्य कैंपो का आयोजन किया जाता रहा हैं, जिनके निधन के बाद से भी यह प्रयास निरंतर जारी है, विगत दिनों सोनगुड्डा में स्व. त्रिलोकचंद कोचर की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर एवं जरूरतमंद परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया था. आज भी स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों का उपचार एवं परामर्श के साथ ही बीपी, शुगर और ईसीजी की जांच निःशुल्क की गई गई और आवश्यकतानुसार दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गई.  

इस दौरान आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र हरिनखेड़े, उपाध्यक्ष युवराज धुवारे, डी. पी. राहंगडाले, महामंत्री नत्थुलाल धुर्वे, कोषाध्यक्ष नानाजी बिसेन, सदस्य डॉ. शिखर बाघरेचा, सुरजीतसिंघ छाबड़ा, केवल धुवारे और युनुस खान सहित शिविर में ईलाज कराने पहुंचे लोग और सहयोगी आयुर्वेदिक चिकित्सा टीम मौजूद थी.  


Web Title : SELF. SENIOR CITIZEN FORUM ORGANIZES FREE CHECK UP AND TREATMENT CAMP IN MEMORY OF TRILOKCHAND KOCHHAR, HEALTH CHECK UP OF LARGE NUMBER OF PEOPLE