रीछ के हमले से तेंदुपत्ता श्रमिक घायल

बालाघाट. गांव के पास ही तेंदुपत्ता तोड़ने गये तेंदुपत्ता श्रमिक पर रीछ ने हमला कर दिया. रीछ के हमले से घायल श्रमिक को जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है. जिसे वनविभाग के नियमानुसार एक हजार रूपये की राशि उपचारार्थ सहायतार्थ दी गई है. रूपझर थाना अंतर्गत बिठली के पंडरापानी निवासी 40 वर्षीय सुद्दन पिता सुकलु मरावी, गांव के पास उत्तर सामान्य वनमंडल के दक्षिण उकवा परिक्षेत्र अंतर्गत लातरी बीट के कक्ष क्रमांक 1884 में तेंदुपत्ता तोड़ने गया हुआ था. जिसके और भी साथी थे. इस दौरान तेंदुपत्ता तोड़ते समय उस पर वन्यप्राणी रीछ ने हमला कर दिया. जिससे उसके शरीर के हिस्सो में रीछ के काटे जाने के निशान है. रीछ के हमले के बाद सुद्दन के शोर मचाने से साथी दौड़े. जिसके बाद रीछ वहां से जंगल भाग गया. जिसके बाद साथियों ने उसे गांव लाया. जहां से उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित परिक्षेत्र के वनपाल मांगेलाल खरे, कमल वायाम और वनरक्षक नरेन्द्र शेंडे अस्पताल पहुंचे और घायल को उपचार के लिए आर्थिक मदद दी.


Web Title : TENDUPATTA WORKERS INJURED BY RICH ATTACK