सायबर क्राईम से बचने और यातायात नियमों के पालन की छात्राओं को दी गई जानकारी, हम बेड-टच और गुड-टच के प्रति रहे जागरूक

बालाघाट. रोटरी क्लब ऑफ टाईगर्स की युवा टीम रोटरेक्ट क्लब ऑफ आटोमा द्वारा पहले कार्यक्रम का आगाज जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया. जिसका आयोजन शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में रोटरी क्लब ऑफ टाईगर्स के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर तपेश असाटी, स्कूल प्राचार्य डॉ. मनोज जैन, कोतवाली और यातायात थाना के सहायक उपनिरीक्षक गणेश राउत, उत्तम देवांगन एवं सायबर क्राईम नोडल थाना से तिवारी मैम, रोटरेक्ट क्लब ऑफ आटोमा अध्यक्षा दिव्या तेजवानी  की उपस्थिति में किया गया.

इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ टाईगर्स के पूर्व अध्यक्ष तपेश असाटी ने छात्राओं को सायबर क्राईम से संबंधित अपराधो के प्रति जागरूक रहने, यातायात नियमों का पालन करने और गुड टच-बेड टच से जागरूक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमारी जागरूकता ही अपने होने वाले नुकसानों से बचा सकती है.  

इस दौरान कोतवाली और यायायात थाने से पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बालिकाओं के संरक्षण और उनसे जुड़े अपराधों को लेकर कानूनी पहलुओं के साथ ही सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी. सायबर क्राईम को लेकर तिवारी मेम ने बताया कि हम बढ़ते मोबाईल युग में ऑनलाईन पेमेंट या सोशल मीडिया के प्रति गंभीरता और जागरूकता रखे. ताकि हम इससे बचाव सके. उन्होंने कहा कि ऑनलाईन फ्राड से बचने के लिए हम किसी भी व्यक्ति से अपना ओटीपी या बैंक डिटेल से जुड़ी कोई जानकारी सार्वजनिक ना करे. सोशल मीडिया का उपयोग करते समय भी सावधानी बरते, क्योंकि सावधानी और जागरूकता से ही आप सायबर अपराध से बच सकते है.  

रोटरेक्ट क्लब ऑफ आटोमा अध्यक्षा दिव्या तेजवानी ने बताया कि पहली बार रोटरेक्ट क्लब ऑफ आटोमा द्वारा एमएलबी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां छात्राओ को गुड टच-बेड टच, सायबर अपराध और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. भविष्य में रोटरेक्ट क्लब ऑफ आटोमा और भी जागरूकता एवं सामाजिक सेवा के कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस दौरान रोटरेक्ट क्लब ऑफ आटोमा सदस्य ऋषि पवार एवं प्रथमसिंह परिहार उपस्थित थे.  


Web Title : THE INFORMATION GIVEN TO THE STUDENTS TO AVOID CYBER CRIME AND FOLLOW TRAFFIC RULES, WE WERE AWARE OF BED TOUCH AND GOOD TOUCH.