द्वितीय चरण का मतदान कल, पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान कल, 1214 पंच, 231 सरपंच, 72 जनपद सदस्य एवं 09 जिला पंचायत सदस्य के लिए होगा मतदान

बालाघाट. जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए द्वितीय चरण में 01 जुलाई को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा. द्वितीय चरण में 01 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है. 30 जून को मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो जायेंगें. मतदान सामग्री का वितरण विकासखंड मुख्यालय से किया जायेगा. द्वितीय चरण के मतदान वाले विकासखंडों में आज 29 जून को दोपहर 03 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है.

सामग्री वितरण के दौरान मतदान दलों की होगी संक्षिप्त ब्रीफिंग

मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण के दौरान संक्षिप्त ब्रीफिंग दी जायेगी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया है कि वे मतदान सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में संक्षिप्त ब्रीफिंग दें और मतदान दल के किसी सदस्य को मतदान या मतगणना के संबंध में कोई कठिनाई हो तो आवश्यक प्रशिक्षण देकर उसकी समस्या का शीघ्र निराकरण करें.

कारखानों एवं उद्योगों के श्रमिकों को भी मिलेगा मतदान के लिए अवकाश

मतदान के दिन सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए मतदान वाले विकासखंड के ग्रामों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसके साथ ही कारखानों एवं उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को मतदान की सुविधा के लिए मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश रखने कहा गया है. ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं उनमें कार्यरत श्रमिकों को प्रथम एवं द्वितीय पाली में दो-दो घंटे की सुविधा दी जायेगी. अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घंटे पहले बंद की जायेगी और द्वितीय पाली निर्धारित समय से दो घंटे बाद प्रारंभ की जायेगी. कटंगी विकासखंड के अंतर्गत तिरोड़ी माईंस में काम करने वाले श्रमिकों को मतदान की सुविधा देने के लिए आधे दिन का अवकाश देने के निर्देश दिये गये है.

मतदान दलों के लिए भोजन एवं नाश्ते की दरें तय

मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचने वाले मतदान दलों के लिए मतदान केन्द्र पर ही भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था रहेगी. भोजन एवं नाश्ते की दर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तय कर दी गई है. एक समय के भोजन के लिए 60 रुपये एवं नाश्ते के लिए 20 रुपये की दर निर्धारित की गई है. मतदान दल के सदस्यों द्वारा भोजन एवं नाश्ते की राशि का नगद भुगतान किया जायेगा. मतदान दलों को भोजन एवं नाश्ता शालाओं में मध्यान्ह भोजन प्रदान करने वाले स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदान किया जायेगा.

199 बसों एवं 15 जीपों का होगा उपयोग

द्वितीय चरण में तीन विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को पहुंचाने 199 बसों एवं 15 जीपों की व्यवस्था की गई है. लांजी विकासखंड के 240 मतदान दलों के लिए 56 बसों की व्यवस्था की गई है. लांजी विकासखंड के लिए 09 बसें एवं 02 जीप रिजर्व में रखी गई है. किरनापुर विकासखंड के 244 मतदान दलों के लिए 62 बसों की व्यवस्‍था की गई है. किरनापुर विकासखंड के लिए 10 बसें एवं 07 जीप रिजर्व में रखी गई है. कटंगी विकासखंड के 239 मतदान दलों के लिए 56 बसों व 02 जीप की व्यवस्था की गई है. कटंगी विकासखंड के लिए 06 बसे और 04 जीप रिजर्व में रखी गई है. मतदान दलों के लिए आवश्यक सभी वाहन संबंधित विकासखंड मुख्यालय पहुंचा दिये गये है.

मतपत्र से होगा मतदान

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतपत्र से मतदान कराया जायेगा. इसके लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित हैं. पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा. एक मतदाता को चार पदों के लिए अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए मतपत्र पर सील लगाकर मतदान करना होगा और अपना मत मतपेटी में डालना होगा. मतदान के बाद मतदान केन्द्र पर मतगणना होगी. मतदान का समय प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक निर्धारित है.

मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने द्वितीय चरण में 01 जुलाई को तीन विकासखंड के ग्रामों में होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर मतदान करने आयें. लोकतंत्र की मजबूती एवं गांव के विकास के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना आवश्यक है. मतदाता किसी के प्रलोभन या बहकावे में आये बगैर स्वयं के विवेक से अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए मतदान करें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा मतदाता को किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने या मतदान न करने के लिए डराया, धमकाया जाता है तो तत्काल मतदान केन्द्र पर मौजूद सुरक्षा बल के जवानों को सूचित करें. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता एवं व्यापक इंतजाम किये गये है.

1214 पंच, 231 सरपंच, 72 जनपद सदस्य एवं 09 जिला पंचायत सदस्य के लिए होगा मतदान

द्वितीय चरण में लांजी विकासखंड के 240 मतदान केन्द्रों पर 326 पंच, 72 सरपंच, 24 जनपद पंचायत सदस्य एवं 03 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा. लांजी विकासखंड से 883 पंच एवं 02 सरपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. लांजी विकासखंड में 110 वार्डों से पंच एवं 03 ग्राम पंचायत से सरपंच के लिए कोई फार्म नहीं भरा गया है. इसी प्रकार किरनापुर विकासखंड के 244 मतदान केन्द्रों पर 469 पंच, 81 सरपंच, 24 जनपद पंचायत सदस्य एवं 03 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा. किरनापुर विकासखंड में 899 पंच, 02 सरपंच एवं 01 जनपद पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है, जबकि 05 वार्डों से पंच के लिए कोई फार्म नहीं भरा गया है. कटंगी विकासखंड के 239 मतदान केन्द्रों पर 419 पंच, 78 सरपंच, 24 जनपद पंचायत सदस्य एवं 03 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा. कटंगी विकासखंड में 882 पंच, 03 सरपंच एवं 01 जनपद पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है, जबकि 09 वार्डों से पंच के लिए कोई फार्म नहीं भरा गया है.

37 मदिरा दुकानें मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी

द्वितीय चरण के निर्वाचन वाली ग्राम पंचायतों के 05 किलोमीटर की परिधी में आने वाली 37 मदिरा दुकानों को 29 जून को अपरान्ह 03 बजे से 01 जुलाई को मतदान समाप्ति तक बंद रखने के आदेश दिये है. इस दौरान इन मदिरा दुकानों से मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णतरू प्रतिबंधित रहेगा.

प्रत्येक मतदान दल को मिलेंगी 400 प्रिटेंड पर्चियां

प्रथम चरण में प्राप्त अनुभव को देखते हुए निर्णय लिया गया कि द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ ही मतदान के नियत समय दोपहर 03 बजे तक केंद्र में आ चुके मतदाताओं को वितरित करने के लिए 400 प्रर्चियां प्रदान की जाएंगी जिन पर 001 से लेकर 400 तक क्रमांक प्रिंट होंगे. इन पर्चियों पर पीठासीन अधिकारी अपने हस्ताक्षर कर 03 बजे तक मतदान केनद्र में आ गये मतदाताओं को पर्चियों वितरण करेंगे. मतदान पर्ची का वितरण करते समय ध्यान रखा जाएगा कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को 001 नंबर क्रमांक की पर्ची दी जाएगी. दोपहर 3. 30 बजे तक सेक्टर ऑफिसर के द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को सूचित कर दिया जाएगा कि किस मतदान केंद्र पर कितनी पर्चियां बांटी गई हैं.


Web Title : THE SECOND PHASE OF POLLING WILL BE HELD TOMORROW, THE SECOND PHASE OF PANCHAYAT ELECTIONS WILL BE HELD TOMORROW, 1214 PANCHS, 231 SARPANCHES, 72 JANPAD MEMBERS AND 09 ZILA PANCHAYAT MEMBERS.