हरे परिधानो में ब्राम्हण महिला मंडल ने मनाई हरियाली तीज

बालाघाट. सावन के मास में हरियाली अमावस्या के बाद परंपरानुसार हरितालिका तीज का विशेष महत्व होता है, हालांकि यह सौभाग्यवती महिलायें करती है लेकिन सामाजिक रूप से इसे आयोजित करके ब्राम्हण महिला मंडल द्वारा हरितालिका तीज पर सभी को आमंत्रित किया गया था.

ब्राम्हण महिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित ने बताया कि हरितालिका तीज आम समाज की महिलाओं के साथ मनाई जा रही है. जिसमंे सभी हरियाली को प्रदर्शित करते हुए हरे परिधानो में पहुंची है, जो हमारे आयोजन की थीम भी थी. उन्होंने बताया कि हरितालिका तीज पर महिलाओं के बीच नृत्य एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके साथ ही ऑनलाईन पेटिंग प्रतियोगिता में भी चयनित पेटिंग को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं समाज की जो भी महिला प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा अंक हासिल करेगी, उसे हरीभरी क्वीन का खिताब दिया जायेगा.  नगर के कमला नेहरू महिला मंडल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज की महिलायें, हरे परिधानों में हरियाली तीज मनाने पहुंची थी.


Web Title : IN GREEN COSTUMES, THE BRAHMIN MAHILA MANDAL CELEBRATED HARIYALI TEEJ