तालाब एवं नाला किनारे बन रही थी कच्ची शराब, एक लाख से ज्यादा रुपये का महुआ लाहन और शराब जब्त

बालाघाट. गुजरात राज्य में जहरीली शराब के सेवन से हुई जनहानि के मद्देनजर एवं कार्यालय आबकारी आयुक्त के निर्देश के परिपालन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 30 जुलाई को आबकारी विभाग की टीम ने सुरवाही, झारखेड़ा और सहेजना में छापामार कार्यवाही कर 01 लाख 44 हजार 300 रुपये का महुआ लाहन और कच्ची शराब जब्त की है.  

जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम द्वारा वृत बालाघाट के ग्राम सुरवाही मंे तालाब एवं नाला किनारे कार्यवाही की गई. जिसमें अलग- अलग स्थानों से 59 बोरियों में भरा लगभग 1770 किलोग्राम महुआ लाहन  जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. जब्त महुआ का सेंपल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया.   इसी प्रकार वृत बैहर पश्चिम में ग्राम झारखेड़ा व सहजना में दबिश देकर 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 110 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम में 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं. वृत वारासिवनी में 160 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 01 लाख 44 हजार 300 रुपये है.


Web Title : RAW LIQUOR WAS BEING MADE ON THE BANKS OF PONDS AND NULLAHS, MAHUA LAHAN WORTH MORE THAN ONE LAKH RUPEES AND LIQUOR SEIZED