तिरोड़ी उपसरपंच और तीन पंचो पर महिला सरपंच ने लगाये गंभीर आरोप, शासकीय कार्य में बाधा, प्रभार का दबाव बनाने और सामग्री एवं रूपयों की मांग कर मानसिक प्रताड़ना की पुलिस में शिकायत

बालाघाट. जिले के कटंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तिरोड़ी सरपंच श्रीमती फौजिया खान ने ग्राम पंचायत के उपसरपंच चुन्नीलाल कुलदीप और तीन पंच प्रभाकर नायडु, नवीन यादव और चंद्रेश उइके के खिलाफ पंचायत का प्रभार देने, सामग्री और रूपयो की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत सरपंच श्रीमती फौजिया खान ने पुलिस को करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है.

तिरोड़ी थाना प्रभारी के नाम दिये गये ज्ञापन में सरपंच श्रीमती फौजिया खान ने बताया कि उपसरपंच और तीनो पंच, कोरमपूर्ण ग्राम सभा को फर्जी ग्राम सभा कहकर बदनाम करके मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रहे है. यही नहीं बल्कि पंचायत द्वारा कराये गये चबूतरा निर्माण को गुणवत्ताहीन बताकर सतत रूप से बदनाम करने का काम उक्त लोगों द्वारा किया जा रहा है. गत 31 जनवरी को उक्त लोगों द्वारा प्रेसवार्ता के माध्यम से मुझ पर झूठे एवं बेबुनियाद आरोप लगाकर मुझे एवं मेरे परिवार को बदनाम किय गया. यही नहीं उनके द्वारा जबरन अनाधिकृत रूप से दबाव बनाकर वित्तिय प्रभार उपसरपंच को सौंपने कहा जा रहा है.  

सरपंच श्रीमती फौजिया खान ने बताया कि गर्भवती होने पर भी मुझे उक्त लोगों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है तथा मेरी निजता पर हमला कर विडियो वायरल कर रहे है. जिससे मुझे मानसिक रूप से आघात पहुंचा है, ऐसे में गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी इसका असर पड़ सकता है. जिसके चलते उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाया जाये. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.  


Web Title : TIRORI DEPUTY SARPANCH AND THREE PANCHES HAVE BEEN ACCUSED OF SERIOUS ALLEGATIONS, OBSTRUCTING GOVERNMENT WORK, PRESSURISING CHARGE AND MENTAL HARASSMENT BY DEMANDING MATERIAL AND MONEY.