यातायात विभाग ने काली फिल्म वाहनों की निकाली फिल्म, किया जुर्माना

बालाघाट. यातायात नियमों के तहत चौपहिया वाहनों पर काली फिल्म लगाना प्रतिबंधित है, बावजूद इसके शहर में कई ऐसे वाहन है, जिनकी दरवाजों और पिछले कांच पर काली फिल्म चढ़ी है, जो यातायात पुलिस के सामने से गुजर जाते है लेकिन पुलिस की नजर उन पर नही पड़ती है, शहर में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमांे के पालन को लेकर कार्यवाही के बावजूद काली फिल्म लगे वाहनों के लगातार नजर आने के बाद 1 सितंबर को एक बार फिर यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव और टीम ने नगर के गांेदिया रोड, यातायात थाने के सामने, जयस्तंभ चौक और आंबेडकर चौक में काली फिल्म लगे वाहनों को रोककर उनकी वाहन की विंडो स्क्रिन पर लगी काली फिल्म को हटाकर जुर्माना कार्यवाही की. एक जानकारी के अनुसार 3 वाहनों के खिलाफ भी नो-इंट्री में वाहनों के प्रवेश पर यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है.   यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि काली फिल्म लगे वाहनों को रोककर उनके वाहन में लगी काली फिल्म निकाली गई और जुर्माना कार्यवाही की गई. साथ ही उन्होंने लोगों को समझाईश दी है कि वह वाहनों पर काली फिल्म न लगायें, ताकि उन्हंे यायायात विभाग की कार्यवाही का सामना ना करना पड़े.  


Web Title : TRAFFIC DEPARTMENT REMOVES FILM OF BLACK FILM VEHICLES, FINES