मानसून के पहले तूफान में टूटकर गिरा 50 वर्षो पूर्व लगा ट्रांसफार्मर पोल

लामता. तहसील अंतर्गत ग्राम अतरी में 03 जून को लगभग 4 बजे आंधी तूफान में 50 वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर का पोल टूटकर गिर गया. जिससे लामता-लालबर्रा रोड में जाम लग गया. जिसकी सूचना अतरी पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई दी गई. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर ट्रांसफार्मर से लगे तारो को काटकर अलग किया, जिसके बाद आवागमन चालू हो सका.  ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा समय-समय पर मेंटनेस के नाम पर बिजली गुल की जाती है, इसके बावजूद भी मेंटनेस का कार्य अपूर्ण कैसे है. ग्रामीणों ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर 50 वर्षो से लगा है पोलो की हालत जर्जर होने के बावजूद भी मेंटनेस कार्य के दौरान बदला क्यों नही गया. यदि बदला जाता तो शायद, आज यह ना होता. , हालांकि ट्रांसफार्मर गिरने से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई.  


Web Title : TRANSFORMER POLE INSTALLED 50 YEARS AGO COLLAPSES IN FIRST MONSOON STORM