मतगणना आज: भाजपा और कांग्रेस में होगा जीत-हार का फैसला, 13 प्रत्याशियों में कौन पहनेगा जीत का हार

बालाघाट. पूरे तीन महिने तक लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव लोकसभा चुनाव की अंतिम घड़ी आ गई. आज 04 जून को प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला हो जाएगा. बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही जीत-हार का फैसला होना सुनिश्चित है. हालांकि इस संसदीय क्षेत्र में 13 प्रत्याशियों ने अपना चुनावी भाग्य अजमाया था. जिसमें भाजपा से भारती पारधी, निर्दलीय धनेन्द्र शरणागत, महादेव नागदेवे, भुवनसिंह कोर्राम, पिपुल्स पार्टी ऑल इंडिया के डेमोक्रेसी धनीलाल मानेश्वर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रियंका भण्डारकर, इंडियन नेशनल कांगेस पार्टी सम्राट सिंह, मध्य प्रदेश जन विकास पार्टी सत्यप्रकाश सुलखेे, निर्दलीय दिलीप छाबडा, गोंगपा से नंदलाल उईके, राष्‍ट्रवादी भारत पार्टी से मोहन कुमार राउत, बीएसपी से कंकर मुंजारे, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजकुमार नागेश्‍वर चुनाव मैदान में थे. अब देखना है कि किसके गले में जीत का हार पहनाया जाएगा.  

चूंकि जिले में इस चुनाव में बीते 2019 लोकसभा चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत में कमी देखी गई. जिससे भाजपा की चिंता बड़ी है, हालांकि भाजपा अपने जीत को लेकर आश्वस्त है, भाजपा का कहना है कि देश की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. भाजपा को विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भाजपा के पक्ष में जनता ने मतदान किया है, जिससे भाजपा की जीत सुनिश्चित है. जबकि कांग्रेस को देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगार, महिला अत्याचार जैसे अन्य मुद्दों पर भरोसा है, कांग्रेस का मानना है कि जनता में इस बार सत्ता विरोधी लहर थी और जिन मुद्दों को कांग्रेस ने उठाया है, उन मुद्दो पर जनता ने कांग्रेस पर विश्वास किया है, जिससे उनकी जीत सुनिश्चित है.  

फिलहाल कांग्रेस और भाजपा के दावो में कितना दम है, यह तो आज मतगणना के बाद साफ हो जाएगा. लेकिन बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में चुनाव के शुरूआत में यह चुनाव भाजपा को जीतना आसान नजर आ रहा था, चुनाव के अंत तक उतना संघर्षमय हो गया और अब तक प्रत्याशी की जीत पर सस्पैंस बरकरार है.  

संसदीय क्षेत्र के मतदान पर एक नजर

2024 के लोकसभा चुनाव में जिले में कुल मतदान प्रतिशत 73. 45 प्रतिशत रहा. जिसमें 73. 42 प्रतिशत पुरूष और 73. 48 प्रतिशत महिलाओं तथा अन्य थर्ड जेंडर में 56. 25 प्रतिशत मतदाताआंे ने मतदान किया. जो वर्ष 2019 में हुए 77. 61 प्रतिशत से कम रहा. जिले में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान को लेकर जारी आयोग के आंकड़े अनुसार जिले में 73. 45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. जिले के कुल 18 लाख 73 हजार 653 मतदाता में 13 लाख 76 हजार 207 मतदाताआंे ने मतदान किया हैं. जिसमें बैहर में 85961 पुरूष मतदाता एवं 91889 महिला मतदाता-कुल 177580 मतदाता, लांजी में 89415 पुरूष मतदाता एवं 91568 महिला मतदाता-कुल 180983 मतदाता, परसवाड़ा में 82896 पुरूष मतदाता एवं 86075 महिला मतदाता, 01 अन्य-कुल 168972 मतदाता, बालाघाट में 85459 पुरूष मतदाता एवं 85669 महिला मतदाता, 03 अन्य-कुल 171131 मतदाता, वारासिवनी में 73706 पुरूष मतदाता एवं 74292 महिा मतदाता-कुल 147998 मतदाता, कटंगी में 74444 परूष मतदाता एवं 75024 महिला मतदाता, 01 अन्य-कुल 149469 मतदाता, बरघाट में 92582 पुरूष मतदाता एवं 95194 महिला मतदाता-कुल 187776 मतदाता और सिवनी में 98509 पुरूष मतदाता एवं 93515 महिला मतदाता, 04 अन्य-कुल 192028 मतदाता ने मतदान किया है.  


Web Title : COUNTING OF VOTES TODAY: BJP AND CONGRESS WILL DECIDE VICTORY AND DEFEAT, WHO WILL WEAR DEFEAT AMONG 13 CANDIDATES