कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम से मतगणना केन्द्र में शिफ्ट की पोस्टल बैलेट की पेटियां

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सोमवार को डाक मत पत्र का स्ट्रांग रूम खोला गया. ज्ञात हो कि जिले के नियमित रूप से सर्विस वोटर्स के मत लिफाफे प्राप्त हो रहे है. जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है.  सहायक नोडल अधिकारी पीबी गजेंद्र कठाने ने बताया कि सोमवार को 07 इटीपीबीएस प्राप्त हुए है. बालाघाट जिले में अब तक कुल 1068 इटीपीबीएस पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है. जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया हैं. इस दौरान पोस्टल बैलेट सहायक नोडल अधिकारी गजेंद्र कठाने, एजी-3 विश्वेश्वर भगत, एएसआई सुरेश लिंगैय्या तथा राजनितिक पार्टी में बीजेपी से संजय अग्निहोत्री, कांग्रेस से मुकेश बहोले, निर्दलीय श्री छाबड़ा, पोस्टमेन राकेश उइके अन्य उपस्थित रहे.


Web Title : POSTAL BALLOT BOXES SHIFTED FROM STRONG ROOM AT COLLECTORATE TO COUNTING CENTRE