युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर आदिवासी गोवारी समाज ने की बैठक

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आदिवासी गोवारी समाज और डोंगरिया बंजारी समिति द्वारा कराये जाने वाले सामाजिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर बैठक 20 नवंबर को बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में आहूत की गई. जिसमें प्रमुख रूप से आदिवासी गोवारी समाज प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे, जिलाध्यक्ष कन्हैया राऊत, कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष भागचंद मंडलवार, डोंगरिया बंजारी समिति संरक्षक मल्लु कारसर्पे, संयोजक राधेलाल वगारे, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामेश्वर सोनवाने, कोषाध्यक्ष अशोक वाघाड़े, जिला सचिव परमानंद नागोसे, नगर अध्यक्ष ललित मानकर, लांजी ब्लॉक अध्यक्ष ओंमकार मंडलवार, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नेवारे, कन्हैया राउत, घनश्याम राउत, संतोष कोरडे, हरवेल शेंद्रे, कमलप्रसाद मंडलवार, किशोरी सोनवाने, राजेश कारसर्पे, रवि राउत, छन्नाराम शेंद्रे, दिनेश चौधरी, मुन्नालाल नेवारे, स्नेहिल वाघाड़े, भजनलाल गुरबेले, राज टांगसे, सुरेश राउत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.  बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 23 नवंबर को कटंगी में गोवारी समाज के शहीद 114 लोगों को श्रद्वाजंलि दी जायेगी. साथ ही आगामी 25 दिसंबर को आदिवासी गोवारी समाज और डोंगरिया बंजारी मंदिर समिति द्वारा संयुक्त रूप से सामाजिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन, बंजारी मंदिर में आयोजित किया जायेगा.


Web Title : TRIBAL GOWARI SAMAJ HOLDS MEETING ON YUVAK YUVATI PARICHAY SAMMELAN