दो दिवसीय अंतर्राज्यीय खड़ा दंगल एवं जिला केशरी प्रतियोगिता 24 दिसंबर से

बालाघाट. जिले में कुश्ती खेल को बढ़ावा देने की मंशा से लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम बोट्े हजारी में दो दिवसीय अंतर्राज्यीय खड़ा दंगल एवं जिला केशरी प्रतियोगिता आगामी 24 एवं 25 दिसंबर को आयोजित की गई है.  आयोजन समिति अध्यक्ष बालाराम बिरनवार और सचिव जयचंद बनोटे ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस बयान में बताया कि प्रतिवर्ष क्रिसमस पर्व पर ग्राम बोट्ेहजारी दो दशक से दिन-रात के मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें प्रतिवर्ष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जात है. इसी कड़ी में इस वर्ष अंतर्राज्यीय खड़ा दंगल और जिला केशरी प्रतियोगिता आयोजित की गई है. अंतर्राज्यीय खड़ा दंगल में जबलपुर, लखनादौन, नरसिंहपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, औरंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुश्ती पहलवान शामिल होंगे. इसके अलावा जिले के कुश्ती पहलवानों की जिला केशरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.  

  आयोजन समिति ने बताया कि खड़ा दंगल में जिले के बाहर के पहलवान ही शामिल होंगे. जिसमें तीन वर्ग में प्रथम वर्ग में विजेता को 15 हजार, उपविजेता को 05 हजार, द्वितीय वर्ग विजेता 11 हजार, उपविजेता को 03 हजार, तृतीय वर्ग में विजेता को 05 हजार, उपविजेता 02 हजार रूपये पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.   इसी तरह जिला केशरी में 65 किलो. से ऊपर के प्रतिभागी में विजेता को 11 हजार एवं उपविजेता को 04 हजार, शेरे टाईटल में 55 से 64 किलो में विजेता को 07 हजार एवं उपविजेता को 03 हजार, श्री टाईटल में 48 से 54 किलो में विजेता को 05 हजार एवं उपविजेता को 02 हजार, कुमार टाईटल में 42 से 48 किलो में विजेता को 03 हजार एवं उपविजेता को 15 सौ, किशोर टाईटल में 35 से 41 किलो में विजेता को 02 हजार एवं उपविजेता को 01 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.  जिले के पहलवानांे और कुश्ती प्रेमियों से प्रतियोगिता में शामिल होने की अपील उपाध्यक्ष जोशीराम सपाटे, पंचायत सरपंच सी. के. बघेल, उपसरपंच अमित डोंगरे, लक्ष्मीनारायण झंझाड़े, केशरीचंद दशरिए, अरविंद गाड़ेश्वर, मोहनलाल बनोटे, दिनेश मातरे, सुनील डिब्बे, होलुराम कटरे, उदयलाल बघेल, मोहनलाल भोंगाड़े, लक्ष्मण मर्सकोले, नेतलाल सपाटे, उदेलाल भोंगाड़े, बालचंद दशरिए, लेखचंद टेंभरे, चेतनलाल टेंभरे, झनकलाल टेंभरे, बाबुलाल टेंभरे, प्रमोद सपाटे, नरेश नगपुरे, जे. पी. खोब्रागढ़े, बाबा चौहान, रेखलाल ठाकरे सहित ग्रामीणजनों ने की है.  


Web Title : TWO DAY INTER STATE KHADA DANGAL AND DISTRICT KESHARI COMPETITION FROM DECEMBER 24