संभागीय महिला व्हालीवॉल प्रतियोगिता में बालाघाट बना विजेता

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेलकूद कैलेंडर के अनुसार संभाग स्तरीय महिला व्हालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर महाविद्यालय सिवनी ने 30 नवंबर को पुलिस मैदान आयोजित किया गया था. जिसमें 04 जिले बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट की टीमो में बेस्ट ऑफ थ्री मंे पहला सेमीफायनल मैच बालाघाट और बैतूल के मध्य खेला गया. जिसमें बालाघाट की टीम एकतरफ 25-08, 25-10 से विजयी रही. वहीं प्रतियोतिा का फायनल मैच बेस्ट ऑफ फाईव में बालाघाट और छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया. जिसमें बालाघट ने 25-11, 19-25, 25-14 और 25-13 से जीतकर संभागीय महिला व्हालीवॉल विजेता होने का गौरव हासिल किया.  संभागीय प्रतियोगिता के बाद राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया गया. जिसमंे बालाघाट की टीम से 05 एवं छिंदवाड़ा महाविद्यालय की टीम से 06 खिलाड़ियों का चयन किया गया. सूत्रों के अनुसार चयन प्रक्रिया पर सवाल भी खड़े किए गए है.  


Web Title : BALAGHAT EMERGES WINNER IN DIVISIONAL WOMENS VOLLEYBALL COMPETITION