यात्री बस ने मोटर सायकिल को मारी टक्कर, दो घायल

बालाघाट. 6 नवंबर की दोपहर लामता के चाचेरी के पास, यात्री बस की टक्कर से मोटर सायकिल सवार दो लोग, घायल हो गये. जिन्हें एम्बुलेंस से उपचारार्थ जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि बुढ़ी, सिद्धार्थ नगर निवासी 24 वर्षीय रंजीत पिता सदाशिव राणा अपने दोस्त के पिता प्रेमनगर निवासी 50 वर्षीय जगदीश पिता मूलासिंह भाटिया के साथ किसी काम से लामता गया था. जहां से वापस होते समय लामता की ओर जा रही यात्री बस ने उनकी मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे दोनो घायल हो गये. जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.


Web Title : TWO INJURED AS PASSENGER BUS HITS MOTORCYCLE