मां से विवाद के बाद बेटी ने खाई कीटनाशक दवा, मौत

बालाघाट. मां-बेटी के बीच विवाद के बाद बेटी द्वारा घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन करने से बिगड़ी हालत पर परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसकी मौत हो गई. हालांकि मां-बेटी के बीच किस बात को लेकर विवाद था, यह सामने नहीं आ पाया है. बताया जाता है कि गढ़ी थाना अंतर्गत कुरेंडा निवासी चंदनसिंह धुर्वे की पत्नी मंगलीबाई और बेटी रमिटा के बीच 5 नवंबर की शाम लगभग शाम 5 बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान चंदनसिंह घर पर नहीं था. जब वह घर पहुंचा तो देखा कि बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था. जिसने संभवतः घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन किया था. जिसके तत्काल बाद उसे उपचारार्थ गढ़ी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे रिफर पर परिजन रात जिला चिकित्सालय लेकर आये थे. जहां ईलाज के दौरान जहरीली दवा के अत्यधिक प्रभाव के कारण उसकी मौत हो गई. मृतिका की अस्पताल से तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.


Web Title : DAUGHTER TAKES PESTICIDE AFTER DISPUTE WITH MOTHER, DIES