बालाघाट पहंुचे प्रदेश चुनावी प्रभारी केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, विधानसभा चुनाव प्रभारियों से की चर्चा

बालाघाट. चुनाव के बीच प्रदेश प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव 13 नवंबर को बालाघाट पहुंचे. महाराष्ट्र के बिरसी एयरपोर्ट पर विमान से पहंुचे प्रदेश चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल और पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने आगवानी की. यहां से वह सड़क मार्ग से बालाघाट पहुंचे और भाजपा कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और विधानसभा प्रभारियों से चर्चा कर विधानसभा का फीडबैक लिया. बताया जाता है कि प्रदेश चुनावी प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, पूरी बैठक के दौरान, जिले की 06 विधानसभाओं को लेकर गंभीर और सख्त नजर आए. यहां उन्होंने वरिष्ठ नेताओं का साफ कर दिया है कि गिले-शिकवे भुलकर वह प्रत्याशी के लिए काम करें और हर हाल में प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करें. भाजपा के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो इस दौरान उन्होंने अपनी विधानसभा छोड़कर अन्य विधानसभा में समय बिताने वाले नेताओं को भी कड़ी फटकार लगाई है.  

सूत्रांे की मानें तो बालाघाट जिले की कटंगी, वारासिनी, बालाघाट और परसवाड़ा विधानसभा को लेकर जो फीडबैक जा रहा है, उससे केन्द्रीय नेतृत्व मंे चिंता की लकीरे पैदा हो गई है. जिससे समझा जा सकता है कि बालाघाट जिले की इन विधानसभाओ में भाजपा प्रत्याशी की चुनावी हालत कैसी है. हालांकि प्रत्याशी मानते है कि वह जिले की स्वयं की विधानसभा के साथ अन्य सीटें भी जीत रहे है लेकिन कहा जाता है कि दिल बहलाने के लिए यह अच्छा है, वह स्वयं जान रहे है कि उनकी हालत और काया कैसी पतली हो रही है और लोकतंत्र के इस उत्सव में नेताजी, जनता रूपी भगवान के कदमो में चरण वंदना करने लगे है.


Web Title : UNION MINISTER BHUPENDER YADAV HELD A MEETING WITH THE ELECTION IN CHARGES OF BALAGHAT.