सूने घर में लगी आग से गृहस्थी खाक

बालाघाट. दीपावली की रात नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03 शांतिनगर में एक सूने मकान में आग लगने से निवासरत परिवार की पूरी गृहस्थी खाक हो गई.  दीपावली की रात में वार्ड के मकान से उठती आग देखकर लोगो के बीच अफरातफरी मच गई और लोगों ने आग पर काबु पाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार बढ़ते रही. जिसके बाद फायर वाहन को बुलाया गया और फायर टीम ने किसी तरह पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया.  

बताया जाता है कि शांति नगर निवासी ज्योति पति स्व. शंभू पाठक के सूने मकान में रविवार की रात उस वक्त आग लगी, जब घर में दीपावली के पूजन के बाद परिवार के लोग मोहल्ले में लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं देने गए थे. इस दौरान परिवार के लोग घर को बंद कर चले गए थे. रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास उनके मकान में अचानक आग लग गई. हालांकि अभी कारण अज्ञात है लेकिन संभावना शार्ट सर्किट या दीपावली में जलाए जाने वाले दीए से लगाई जा रही है. इस आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार के घर में रखी नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, पलंग, बिस्तर, टीवी, अलमारी सहित अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गए है. जिससे लाखों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.   


Web Title : HOUSE GUTTED IN FIRE