हम फाउंडेशन में बोट्टा बांदरी में आयोजित मेले में बांटे साड़ी और शॉल

बालाघाट. जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के तत्वधान में आयोजित कानूनी सहायता का मेला लालबर्रा तहसील के मोटे बांदरी में लगाया गया. जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिले के प्रधान न्यायाधीश माननीय अमरनाथ केसरवानी एवं जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के सचिव अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश माननीय आशीष शुक्ला एवं माननीय जज एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में जन समुदाय को कानूनी सहायता की जानकारी दी गई.  

उक्त शिविर में हम फाउंडेशन द्वारा हेल्थ चेकअप की सेवा एवं आवश्यक जरूरत के कपड़े प्रदान किये गये. फाउंडेशन हेल्थ प्रभारी डॉ. द्वारा शुगर और बीपी की जांच की. इस अवसर पर दानदाता अरिहंत वस्त्र भंडार के संचालक भारत जैन द्वारा प्रदान की गई 35 साड़ियां एवं 14 शॉल ग्रामीणों को प्रदान की गई.  

हम फाउंडेशन जिला अध्यक्ष यूनुस खान पप्पा भाई ने बताया कि फाउंडेशन विगत वर्षों से निरंतर पीड़ित मानवता की सेवा जन समुदाय के बीच उपस्थित होकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिकित्सीय परामर्श के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर आवश्यक दवाएं प्रदान कर रहा है और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदो को वस्त्रों का वितरण भी करता आ रहा है. 14 नवंबर को आयोजित शिविर में पुरुषों के लिए आवश्यक वस्त्र पैंट, शर्ट घरेलू सामान एवं छोटे बच्चों के कपड़े आदि का भी वितरण किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष यूनुस खान पप्पा भाई,उपाध्यक्ष रिटायर्ड आयकर अधिकारी सुभाष गुप्ता, सचिव मोइज सैफी, कोषाध्यक्ष सीताराम लिल्हारे, शाखा अध्यक्ष आनंद दुबे, एजाज खान, अज्जू सरफराज खान, सदस्य सुरेश टॉक, रूबी अली, पंकज जैन, हाजी फारुख शेख, राजेश बुधरानी सुभय वैद्य, राहुल शुक्ला, सौरभ जैन, गोविंद माड़वी, श्री यादव, अंकुश शुक्ला,  प्रफुल ठाकरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.


Web Title : WE DISTRIBUTED SAREES AND SHAWLS AT THE FAIR HELD AT BOTHTA BANDRI AT THE FOUNDATION