जल गंगा संवर्धन अभियान में संवरेगा प्राचीन सती तालाब, सफाई में जुटी महिलाएं

बालाघाट. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गुडरु के सती तालाब की सफाई का जिम्मा महिलाओं ने अपने हाथों में लिया है. ज्ञात हो कि सती तालाब का अपना प्राचीन महत्व है. यहां प्रतिवर्ष मेला आयोजित होता और चुनरी यात्रा भी निकाली जाती है. शनिवार को 35 से 40 महिलाओं ने सती माता तालाब और घाट का साफ सफाई कार्य किया गया. जनपद सीईओ श्रीमती ममता कुलस्ते ने बताया कि गांव की महिलाएं एकजुट होकर श्रमदान में जुटी है. उनका कहना है कि प्रतिवर्ष बड़े स्तर पर माताजी के भक्तगण आकर श्रद्धापूर्वक दर्शन करते है. इसलिए आने वाले मेले में इस तालाब की अनोखी छटा दिखाई दे. इस दौरान अधिकारियों और ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर तालाब सफाई की और घाट का रंग रोगन किया गया. श्रमदान में ग्रामीणों ने उत्साह पूरक अपनी सहभागिता की.


Web Title : WOMEN WORK TO CLEAN ANCIENT SATI POND UNDER JAL GANGA SAMVARDHAN ABHIYAN