तिरंगा अभियान के लिए सिविल कांट्रेक्टर एशोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपी 15 हजार रूपये की राशि

बालाघाट. 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जहां विभिन्न माध्यमों से जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं कई संगठन, भी आगे आकर इसमें सहयोग कर रहे है. इसी कड़ी में 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के लिए सिविल  कांट्रेक्टर एशोएिशन द्वारा कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को 15 हजार रूपये की राशि सौंपी गई.

एशोसिएशन अध्यक्ष विजय बंटी गोस्वामी एवं सचिव युनुस पप्पा खान ने संयुक्त रूप से बताया कि 

भारत सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा साहब को सिविल कांट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा 15 हजार रूपये की राशि प्रदान की है.  

साथ ही एसोसिएशन पदाधिकारीद्वय ने जिले के नागरिकों से अपील की है 11 अगस्त से 17 अगस्त तक, जिले का प्रत्येक नागरिक अपने घर पर तिरंगा लगाकर राष्ट्रप्रेम की भावना को व्यक्त करें और आजादी के 75 वर्ष की खुशी मनायें. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बंटी गोस्वामी, सचिव युनुस पप्पा खान, पंकज जैन, श्री सीताराम, हाजी फारुख सहित अन्य उपस्थित थे.  


Web Title : CIVIL CONTRACTOR ASSOCIATION HANDS OVER RS 15,000 TO COLLECTOR FOR TIRANGA ABHIYAN