भाजपा में शामिल हो सकते है जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, मंत्री प्रहलाद पटेल की बुलाई सामाजिक बैठक में हुए शामिल, 8 को ले सकते है भाजपा की सदस्यता

बालाघाट. देश सहित पूरे प्रदेश और जिले में कांग्रेस और कांग्रेस विचारधारा के लोगों के भाजपा में शामिल होने का क्रम निरंतर जारी है, लोकसभा चुनाव के पहले से ज्वाईन भाजपा के तहत, नेतागण, भाजपा में शामिल हो रहे है. जिसकी प्रमुख वजह, कांग्रेस में नेताओं की उपेक्षा को माना जा रहा है.  सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सर्वाधिक वोटो से जीतकर जिला पंचायत पहुंचे युवा जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, भाजपा में शामिल हो सकते है. यह अटकले, इसलिए लगाई जा रही है कि 31 मार्च को बालाघाट पहुंचे, प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रहलादसिंह पटेल की एक निजी हॉटल मंे बुलाई गई बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, भी शामिल हुए थे. जहां उनकी भाजपा में सदस्यता को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल से चर्चा हुई है. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो राजा लिल्हारे को भाजपा में लाने के लिए पार्टी, लंबे समय से प्रयासरत थी और लगातार राजा लिल्हारे से भाजपा नेता संपर्क में थे, लेकिन युवा नेता, कांग्रेसी विचारधारा के होने के कारण, वह पार्टी से जुड़े थे, लेकिन लगातार उनकी उपेक्षा होने और उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस में सम्मान नहीं मिलने से वह आहत थे. यही कारण है कि उनके भाजपा में शामिल होने का मन बनाया और लगातार भाजपा नेताओं के संपर्क करने पर उन्होंने भाजपा में जाने का पूरा निर्णय ले लिया है. हालांकि अब तक राजा लिल्हारे ने इस विषय में कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों की मानें तो आगामी 8 अप्रैल को वह भाजपा की सदस्यता, भाजपा के किसी बड़े नेता के हस्ते ले सकते है.  


Web Title : ZILA PANCHAYAT VICE PRESIDENT RAJA LILHARE LIKELY TO JOIN BJP, ATTEND SOCIAL MEETING CALLED BY MINISTER PRAHLAD PATEL, 8 MAY JOIN BJP