लंबित मामलों के निष्पादन में लायें तेजी : उपाध्याय

देवघर (कार्यालय) - सारठ: अंचल पुलिस निरीक्षक अरविन्द उपाध्याय ने मंगलवार को सारठ थाने में लंबित मामलो के निष्पादन, अपराधिक घटनाओं पर अंकुश व साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया.

बैठक में मामलों के अनुसंधानकर्ताओं को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सभी लंबित मामले का निश्पादन त्वरित गति से करें ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके.

वहीं अपराधिक मामले में अंकुष लगाने को लेकर कई आवष्यक निर्देश दिया. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि साइबर अपराध पर पुरी तरह शिकंजा कसने के लिये पुलिस को टीम बनाकर काम करने की जरूरत  है.

वहीं नामजद साइबर अपराधियों के धर-पकड़ के लिये जोरदार अभियान चलाने पर विचार विमर्ष किया गया. इसके अलावे दिवा व रात्रि गश्ती, पेट्रोल पंप व बैंकों की सुरक्षा आदि पर भी विषेश ध्याण रखने का निर्देष दिया गया. मौके पर थाना प्रभारी नुनदेव राय, एसआई संतोश कुमार, एएसआई नारायण राय, निर्भय सिंह, मिथलेष सिंह आदि मौजूद थे.

Web Title : ACCELERATE EXECUTION OF PENDING CASES: UPADHYAY

Post Tags:

Sarath