उपायुक्त द्वारा बीआईटी मेसरा के सभागार में स्टार्ट अप इंडिया, झारखण्ड यात्रा पर आयोजित

देवघर (कार्यालय) : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बीआईटी मेसरा के सभागार में स्टार्ट अप इंडिया, झारखण्ड यात्रा पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया गया.

इस दौरान उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतलाया गया कि स्टार्ट अप इंडिया एक ऐसी योजना है, जिसके तहत् छोटे-बड़े नये उद्योगों को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा नये उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया जाता है, जिसमें उद्यमियों को बैंक संबंधी सहायता मुहैया कराना, उचित मार्गदर्शन, अनुकूल वातावरण प्रदान करना आदि शामिल है.

इस प्रोग्राम का उद्देश्य भारत में नवोन्मेष और स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देना है. इससे देश की आर्थिक विकास दर मे वृद्धि होगी और देश में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे.

इस दौरान उपायुक्त द्वारा टैक्स बेनिफीट, सरकार द्वारा किये जाने वाले स्पौंन्सरशिप, सरकारी कार्य के आवंटन में प्राथमिकता, आसानी से ऋण उपलब्धता, पैटेन्ट आदि की जानकारी दी गयी एवं कहा गया कि जिले में नये उद्योग के स्थापित होने से यहां रहने वाले लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे.

इससे हम अपने समाज, जिले एवं राज्य से बेरोजगारी की समस्या को दूर कर सकेंगे. इसके अलावा उपायुक्त ने सभी स्टार्ट अप संगठनों से कहा वे सभी अपने संसाधनों का उपयोग समाज एवं देश के भलाई हेतु करें, ताकि हमारा देश विश्व के पटल पर अपना एक अलग स्थान बना सके.

उपायुक्त द्वारा कार्यशाला के माध्यम से सभी पंजीकृत युवाओं को बतलाया गया कि इस स्टार्ट अप योजना का लाभ बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे-छोटे गांवों तक भी पहुंचना चाहिये तभी जाकर यह महत्वकांक्षी योजना सही मायने में सफल होगी.

साथ हीं उपायुक्त द्वारा इन्डस्ट्रियल प्रमोशन एवं कम्पनी स्थापित कर रोजगार के नये अवसर के सृजन आदि बातों की जानकारी दी गयी एवं कहा गया कि छोटे स्तर पर भी स्टार्ट अप की जा सकती है. उसके बाद आप इसे धीरे-धीरे विस्तृत करें.

इससे हम अपना विकास करने के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार मुहैया करा करा सकते हैं. इसके अलावे अपने साथ-साथ अपने क्षेत्र का भी विकास कर सकते हैं.

मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री रामनिवास यादव द्वारा बतलाया गया कि इंटरप्रेन्योरशिप का मतलब लोगों को रोजगार मुहैया कराना होना चाहिये, ताकि हमारे देश के जीडीपी में वृद्धि हो सके. उनके द्वारा आगे बतलाया गया कि स्टार्ट अप इंडिया के माध्यम से सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ प्राईवेट क्षेत्र में भी रोजगार का सृजन किया जाय, ताकि वृहद स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सके.

इस दौरान जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री ए0बी राॅय द्वारा सभी युवाओं को स्टार्ट अप इंडिया, झारखण्ड यात्रा से अधिक से अधिक जुड़ने को कहा गया ताकि राज्य के साथ-साथ अपने जिला का भी नाम रौशन हो सके.

कार्यशाला में उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस श्री हेमन्त सत्ती, निदेशक, बीआईटी मेसरा श्री आर0 सी0 झा, स्टार्ट अप इंडिया, झारखण्ड के आशीष वर्मा, रचना अंकेषण शेट्टी, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर सत्यम प्रकाश, ई-मर्चेंट मैनेजर सदानन्द कुमार, अनुराग विभोर एवं बीआईटी मेसरा, देवघर, देवघर काॅलेज, सत्संग काॅलेज के छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित थें.

Web Title : ORGANIZED BY THE DEPUTY COMMISSIONER AT BIT MESRA AUDITORIUM ON START UP INDIA

Post Tags:

DC BIT Mishra