जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा कुमैठा स्टेडियम में बनाये गये बज्रगृह-सह-डिस्पैच सेंटर, सामग्री कोषांग एवं परिवहन कोषांग का निरीक्षण

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघरः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा आज कुमैठा स्टेडियम में बनाये गये बज्रगृह-सह-डिस्पैच सेंटर, सामग्री कोषांग एवं परिवहन कोषांग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार कि परेषानी उत्पन्न न हो

इसके लिए पूर्व से सारी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लें. इसके अलावे उपायुक्त द्वारा स्टेडियम में कि गयी सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं से अवगत हुए. निरीक्षण के क्रम उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेषित करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये जाय और इस बात का विषेष

ध्यान रखा जाय कि विधि-व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.   साथ हीं उनके द्वारा बेरिकेटिंग व सुरक्षा संबंधित सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लेने का  निदेष भी दिया गया. निरीक्षण के क्रम में अन्य चीजों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को कई आवष्यक व

चित दिषा-निर्देष दिये. साथ हीं उनके द्वारा जिला अग्निशमन पदाधिकारी, देवघर को निदेशित किया गया कि लोकसभा आम चुनाव, 2019 हेतु कुमैठा स्टेडियम, देवघर में बनाये गये बज्रगृह-सह-डिस्पैच सेंटर, सामग्री कोषांग एवं परिवहन कोषांग में पर्याप्त संख्या में अग्निशमक यंत्र, थ्पतम मगजपदहनपेीमत व अग्निशमन हेतु अन्य उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने की बात कही गयी. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चन्द्र श्रीवास्तव, जिला पंचायती राज  पदाधिकारी रणवीर सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.

Web Title : INSPECTION OF A HOUSE TO CO DISPATCH CENTRE, MATERIAL TREASURER AND TRANSPORT TREASURER CONSTRUCTED AT KUSTHA STADIUM BY THE DISTRICT ELECTION OFFICER DEPUTY COMMISSIONER

Post Tags:

Inspection