लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न प्रखण्डों के 13 कलस्टरों का औचक निरीक्षण

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना):  देवघरः लोकसभा आम चुनाव, 2019 के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सुषांत गौरव द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्रखण्डों के क्लस्टरों का निरीक्षण किया गया.

 इस दौरान देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत भवन बरवान, मध्य विद्यालय जमुआं, पंचायत भवन धोबना, उच्च मध्य विद्यालय धोबना, तत्पष्चात मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत मध्य विद्यालय जगदिषपुर, सिकाटी, मध्य विद्यालय बुढ़ई, उच्च विद्यालय धुमनी के अलावे मारगोमुण्डा प्रखण्ड अंतर्गत हाइ स्कूल ब्लिडिंग मारगोमुण्डा, मध्य विद्यायल ब्लिडिंग नोनीयाड. इसके अलावे करौं प्रखण्ड अंतर्गत मध्य विद्यालय ब्लिडिंग पथरोल, हाइ स्कूल बसकुपी अवलोकन के क्रम में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा चुनाव से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई एवं चुनाव अधिकारियों व पुलिस के जवानों की ठहरने के लिए की गयी व्यवस्थाओं से अवगत हुए.

साथ हीं क्लस्टर पर की गयी अन्य व्यवस्थाओं के साथ आने-जाने के रास्ते का भी जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को क्लस्टर पर बेहतर सुविधा के साथ साफ-सफाई के दुरूस्त व्यवस्था रखने का निर्देष दिया.   इसके अलावे उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों से कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर कई आवष्यक व उचित दिषा-निर्देष दिया गया. कलस्टर अवलोकन के क्रम में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व उप विकास आयुक्त द्वारा देवीपुर प्रखण्ड, मारगोमुण्डा प्रखण्ड के साथ-साथ मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न प्रखण्डों के कई क्लस्टरों का अवलोकन कर वास्तुस्थिति से अवगत हुए.

इस दौरान विभिन्न पंचायतांे भवन एवं विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया.   इस दौरान उपायुक्त द्वारा बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूलभुत सुविधा (. डथ्) के तहत मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएं जैसे बूथांे पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प के साथ-साथ मतदाताओं को मिलने वाली सभी सात मूलभुत सविधाओं की वास्तुस्थिति से अवगत हुए. इस दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को ससमय आदर्ष बूथों के साथ-साथ अन्य सभी बूथों पर मूलभुत सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निदेश दिया गया.  

इसके दौरान वलनरबिलिटी मैपिंग ऑफ पोलिंग स्टेशंस, क्रिटिकल बूथों की मैपिंग, सामान्य, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग, शैडो क्षेत्रों की मैपिंग, रूट प्लान की मैपिंग, क्लस्टरों की मैपिंग, वाहन मैपिंग, पोलिंग परसन मैपिंग, कम्यूनिकेशन की दुरूस्त व्यवस्था के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी.   इस दौरान उपायुक्त राहुल कुुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को निदेषित किया कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सभी प्रखण्डों में इवीएम व वीवीपैट संबंधी जानकारी आमजनों को देने का निदेष दिया. इसके अलावे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है

 कि मतदाता के मन में किसी भी प्रकार की शंका न रहे. इसी शंका को दूर करने के लिए हरेक प्रखण्ड में मतदाता जागरूकता अभियान को चलाया जाय. इस दौरान उपरोक्त के अलावे मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारीयोगेन्द्र प्रसाद, मधुपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विषिष्ट नारायण सिंह, मारगोमुण्ड प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, देवीपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मधुपुर इंस्पेक्टर समेत मारगोमुण्डा थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.

Web Title : SURPRISE INSPECTIONS OF 13 CLUSTERS OF DIFFERENT BLOCKS FOR LOK SABHA ELECTIONS

Post Tags:

inspection