राष्ट्रीय एकता दिवस से संबंधित कार्यक्रम आयोजित

देवघर : भारत सरकार के निदेशानुसार आगामी दिनांक-31. 10. 2018 को सम्पूर्ण राष्ट्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि को ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया जाना है. ज्ञात हो कि इस दिन गुजरात में नर्मदा नदी के तट् पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे उँची प्रतिमा का अनावरण किया जाना है.  

वहीं इस दिन जिला स्तर पर ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है, ताकि इस पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके.   ज्ञात हो कि ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर दिनांक-31. 10. 2018 को जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय एवं थाना स्तर पर Pledge Taking Ceremony एवं जिला में  रन फॉर यूनिटि का आयोजन किया जायेगा.

जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आपेक्षित है ताकि राष्ट्रीय एकता की भावना सभी लोगों में प्रवाहित हो सके. इसके अलावा राष्ट की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना को जागृत करने हेतु संध्या समय में जिला पुलिस एवं अन्य एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जायेगा, ताकि राष्ट्र विरोधी घातक प्रवृतियाँ कमजोर हों.


Web Title : PROGRAM HELD ON NATIONAL UNITY DAY