युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर अभियान आयोजित

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना):  देवघरः लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत देवघर महाविद्यालय, देवघर में युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर अभियान आयोजित

कर छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. इसके अलावे विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. इसके अलावे विभिन्न प्रखण्डों में चैपाल के साथ ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावे छात्र-छात्राओं द्वारा

क्विज, वाद-विवाद, खेलकूद, स्लोगन-लेखन, पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक कराया जा रहा है. साथ ही उन्हें शपथ दिलाया जा रहा है कि वे अपने अभिभावकों तथा आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.

 देश के सबसे बड़े पर्व में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न अभियान व कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहे है. अभियान के दौरान हरेक वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेश प्रयास किये जा रहे है. इसके लिए इस कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं के साथ-साथ युवा वर्ग के मतदाता को विशेश रूप से मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस दिशा में देवघर जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखण्डों में मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.    

Web Title : SIGN CAMPAIGN TO SENSITIZE YOUNG VOTERS

Post Tags:

young voters