झारखंड की उपराजधानी दुमका जिला बना घुस का अड्डा

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना):  दुमका जिला के शिकारीपाड़ा में इन दिनों काफी चर्चित में है यहाँ जिला के अधिकारियों से लेकर सभी ब्लॉक एवं थाना के अधिकारी तक पत्थर माफिया और कोयला माफिया के आगे घुटने टेक दिये हैं प्रसासन यहाँ सिर्फ नाम का रह गया है कोयला माफिया औऱ आवेद पत्थर माफिया और जिला के सभी अधिकारी की मिली भगत से छः सौ से ज्यादा आवेद पत्थर खनन चल रहे है

शिकारीपाड़ा के कुलकुली डंगाल ,मकड़ा पहाड़ी ,चित्रा गड़िया,सहरपुर ,महंजलाड़ी, कोवा महल इन इलाकों में सबसे ज्यादा आवेद पत्थर उत्खनन हो रहा है जबकि यहाँ भारी मात्रा में पश्चिम बंगाल से विस्फोटक सप्लाई किया जाता है जिस कारण ब्लास्टिंग के कारण यहाँ आए दिन म्रत्यु होती रहती है यहाँ के ग्रामीणों ने कई बार प्रसासन के आगे सुरक्षा की गुहार लगायी पर जिला से लेकर प्रखंड के सभी अधिकारी तक बिके हुए है जिस कारण यहाँ के ग्रामीण काफी भयबित है वही दिन ब दिन राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है

Web Title : SUB CAPITAL DUMKA DISTRICT OF JHARKHAND

Post Tags:

problem