गोमो के युवकों ने बनाया बॉडी सेनेटाइजर मशीन,लोग कर रहे सराहना

गोमो(प्रेम कुमार) : गोमो दक्षिण पंचायत अंतर्गत चमड़ा गोदाम निवासी युवकों ने बॉडी सेनेटाइजर चेम्बर बनाकर खूब वाहवाही बटोरी है. चमड़ा गोदाम निवासी नदीम ने बताया कि टेलीविजन पर उसने पहली बार बॉडी सेनेटाइजर चेंबर देखी थी जिसके बाद उसके मन मे भी ऐसी चेंबर बनाने की योजना बनाई. इस योजना में नदीम के मित्र तौशिफ शेख,सकलैन,इजाज रौनक,इंतेखाब रौनक,इमरान अंसारी ने अहम भूमिका निभाई है. नदीम ने बताया कि इस चेंबर में पुराने ऐसी,फ्रिज सहित अन्य उपकरणों का उपयोग किया गया है. बॉडी सेनेटाइजर चेंबर में प्रवेश करते ही चेंबर में लगे सेंसर से स्वयं चेंबर चालू हो जाएगा जिसके बाद लोग स्वतः अपने शरीर को सेनेटाइज कर सकते है. उक्त सेनेटाइजर मशीन को बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य द्वारा पर भारी भीड़ को देखते हुए लगाया गया है जहां खाताधारी बैंक में प्रवेश करने के पूर्व अपने शरीर को सेनेटाइज कर सकते हैं. वहीं लोग नदीम की जमकर सराहना कर रहे है. नदीम का कहना है कि गोमो के और भी हिस्सो में बॉडी सेनेटाइजर मशीन लगाने की योजना है.