बिहार की जनता को नयी शासन-व्यवस्था दिलायेंगे लालूः एके झा

धनबादः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 73वें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए झारखंड प्रदेश इंटक के प्रांतीय महासचिव एके झा ने कहा है कि लालू प्रसाद शोषित-पीड़ित-दलितों की आवाज हैं. उन्होंने न केवल बिहार में, बल्कि पूरे भारतवर्ष में सामाजिक न्याय के झंडे को बुलंद किया. सांप्रदायिक शक्तियों को पूरे देश में दबाने का काम किया. उन्होंने भारत के रेल मंत्री के रूप में देश की महत्वपूर्ण सेवा की. देवगौड़ा जी, इंद्र कुमार गुजराल और विश्वनाथ प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री बनाने में उनकी महत्वपूर्ण राजनीतिक भूमिका रही.

      एके झा ने कहा कि बिहार में और पूरे देश में इनके समर्थकों की अपार संख्या है. इन्हें पहली बार मुख्यमंत्री बनाने में चंद्रशेखर जी, देवी लाल, नीतीश कुमार, शरद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही. झा ने कहा कि हम इनके लंबी आयु और स्वस्थ आयु की शुभकामना करते हैं और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिशा-निर्देश पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद महागठबंधन को बनाने में और बिहार की जनता को नया शासन-व्यवस्था दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.