लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल करेगा 71 लोगों का जयपुरी अंग प्रत्योरोपन

बाघमारा : लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल द्वारा निःशुल्क जयपुरी अंग प्रत्योरोपन  के लिए सफलतापूर्वक दिव्यांगों का मापी किया गया जिसके बाद  जयपुरी कृत्रिम अंग वितरण कैम्प 09 जून 2019 दिन रविवार को सुबह 9 बजे से संस्कार ज्ञानपीठ पीयूष विहार नवाडीह,हरिणा में किया जाएगा.

जिन 71 दिव्यांग व्यक्तियों का डुमरा सामुदायिक भवन में हाथ - पैर की मापी की गई थी, उन्हें उक्त तिथि को कृत्रिम जयपुरी अंग लगाया जाएगा. यह जानकारी सेंटिनियल के पदाधिकारियो ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 322A के जिलापाल लायन माधव लखोटिया, एवं डिस्ट्रिक्ट सर्विस फाउंडेशन के चैयरमैन लायन राजीवा कुमार सिंह, गेस्ट ऑफ हॉनर फर्स्ट वाईस जिलापाल लायन राजेश गुप्ता पवन, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन फिजिकली चैलेंज्ड लायन ललित कुमार केडिया, विज़न डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर एवं मुख्य वक्ता लायन राजीव लोचन जी रहेंगे.

साथ ही साथ लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के सौजन्य से संस्कार ज्ञानपीठ पीयूष विहार, नवाडीह हरिणा में बच्चों के मनोरंजन के लिये निर्मित लायंस चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन भी 9 जून 2019 को ही होगा.
मौके  पर रीजन चेयरपर्सन इंद्रदेव सिंह, मुकेश राय, अध्यक्ष मदन मोहन, सचिव सुनील कुमार सिंह, सागर गुप्ता, दीपक प्रसाद, बबलू मिश्रा, सौरव कुमार, उदय साहू, सुजीत सुमन, सुशील गुप्ता, मदन मोहन महतो मौजूूद रहे.