मशहूर संगीतकार सितारवादक अन्नपूर्णा देवी का निधन

नई दिल्ली : भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत सितारवादक पंडित रविशंकर की पूर्व पत्नी एवं दिग्गज संगीतकार अन्नपूर्णा देवी का शनिवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वह 91 वर्ष की थीं. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनका तड़के तीन बजकर 51 मिनट पर निधन हुआ. वह पिछले कुछ वर्षों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थी.  

असली नाम नहीं था अन्नपूर्णा देवी 

संगीत की दुनिया में अन्नपूर्णा देवी के नाम से मशहूर संगीतकार का असली नाम रोशनआरा खान था. उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. अन्नपूर्णा देवी हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध भारतीय सुरबहार वादक थीं. उन्हें यह नाम पुराने मैहर राजघराने के महाराजा ब्रजनाथा सिंह ने दिया था. इसके बाद से तो संगीत की दुनिया में रोशनआरा को अन्नपूर्णा नाम से ही पहचान मिली.

मशहूर संगीतकार की पत्नी और बेटी 

वह भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया का जाना माना नाम अलाउद्दीन खान की बेटी और शिष्या थीं. उन्होंने अपने समय के मशहूर तारवादक पंडित रविशंकर से शादी की थी. बाद में उनकी शादी टूट गई थी.   


Web Title : FAMOUS COMPOSER ANNAPURNA DEVI DIES