रानी मुखर्जी के पिता का हुआ निधन, दुःख की घडी में साथ आए कई स्टार्स

रविवार को रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन हो गया. इस दुख घड़ी में रानी मुखर्जी और उनके परिवार का साथ देने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां पहुंची. जिनमे रणवीर सिंह,अर्जुन कपूर की बहिन अनुशाला कपूर,आशुतोष ग्वारिकर,आदित्य चोपड़ा आदि शामिल रहे 

राम मुखर्जी को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए ये सभी पवनहंस, विले पार्ले पहुंचे.






Web Title : FATHER OF RANI MUKHERJEE EXPIRED ON SUNDAY