दांतों के दर्द को दूर करती है ये आसान नुख्से

हम सभी यह बात जानते है कि बढ़ती उम्र के साथ साथ दांत भी बहुत कमजोर होते जाते हैं. इसी वजह से दांतो में कई तरह की परेशानी भी देखने को मिलती है. बता दें कि अगर आप भी दांतों के दर्द को अभी सहन नहीं कर पा रहीं हैं तो ऐसे में आप इन घरेलू नुस्खो का प्रयोग करके दांतों के दर्द से अवश्य राहत पा सकती हैं.
(1) लौंग का इस्तेमाल
दातों में तेज दर्द होने पर अगर आपको भी बहुत ज्यादा परेशानी हो रही हैं तो ऐसे में आप लौंग का प्रयोग अवश्य कर सकती हैं. दांतों के बीच में लौंग को दबा लेने से दांतों के दर्द से आपको बहुत आराम मिलेगा.
(2) प्याज
प्याज में होने वाले एंटीसेप्टिक गुण हमारे दांतों के दर्द को कम करने में बहुत ही ज्यादा मदद करता है. प्याज का रस निकालकर इसे अपने दांतों पर अवश्य लगा लें.
(3) नमक का गुनगुने पानी में इस्तेमाल
गुनगुने पानी में नमक मिलाएं और फिर इस पानी से गरारे करें, ऐसा करने से आपके दांतों में हुई इंफेक्शन बहुत आसानी से दूर हो जाता है और आपको दर्द से छुटकारा मिल जाता है.
(4) हींग
दांत में जिस जगह दर्द है, वहां पर हींग रख लें, ऐसा करने से आपको अपने दांतों के दर्द से बहुत राहत मिल जाएगा.

Web Title : IS IT EASY TO RELIEVE PAIN OF THE TEETH NUKHSE

Post Tags: